Advertisement
संस्कृति को बचाये रखने की जरूरत
आसपास के गांवों के हजारों लोग में शामिल हुए, देर रात तक हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम ओरमांझी : ऐतिहासिक कुच्चू मेला रविवार को संपन्न हो गया. शुभारंभ गांव के पाहन ने जतरा खूंटा की पूजा व रंगुवा मुर्गा की बलि देकर किया. इसके बाद मेले का उदघाटन सांसद रामटहल चौधरी व विधायक रामकुमार पाहन ने संयुक्त […]
आसपास के गांवों के हजारों लोग में शामिल हुए, देर रात तक हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
ओरमांझी : ऐतिहासिक कुच्चू मेला रविवार को संपन्न हो गया. शुभारंभ गांव के पाहन ने जतरा खूंटा की पूजा व रंगुवा मुर्गा की बलि देकर किया. इसके बाद मेले का उदघाटन सांसद रामटहल चौधरी व विधायक रामकुमार पाहन ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर सांसद ने कहा कि झारखंडी संस्कृति को बचाये रखने के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है.
इस तरह के आयोजन में युवा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें. मेले में आसपास के गांवों के लोग भी पहुंचे थे. मौत का कुआं, जादू, सर्कस, काठ का घोड़ा, रामढेलुआ, नाव झूला आकर्षण के केंद्र थे. खिलौने व खाने-पीने के सामान की दुकानें भी लगी थी. मेला स्थल पर आयोजित नागपुरी अॉर्केस्ट्रा में युवक थिरक रहे थे. रंगारंग कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा.
मेले में मिठाई व ईख की जोरदार बिक्री हुई. मेले के सफल आयोजन में प्रदेश भाजपा नेता प्रो आदित्य प्रसाद साहू, ग्रामीण भाजपा जिला अध्यक्ष रणधीर कुमार चौधरी, उप प्रमुख जयगोविंद साहू, पूर्व प्रमुख चंपा देवी, मुखिया मानकी राजेंद्र साही, चितरंजन कुमार, दिलेश्वर साहू, आनंद चौधरी, अमरनाथ चौधरी, पप्पू वर्मा, संजय साहू, कुलदीप साहू, राजीव कुमार, प्रेम कुमार, भानु प्रताप, शिवेश राज, जितेंद्र साहू, संदीप कुमार, महेद्र महतो की सराहनीय भूमिका रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement