इसके बाद दोनों कर्मचारी हाइकोर्ट की शरण में गये थे. बैठक में पीजी मानवशास्त्र विभाग के शिक्षक प्रभात कुमार सिंह व पीपीके कॉलेज बुंडू के शिक्षक जयराम महतो को व्याख्याता से रीडर के पद पर जेपीएससी की अनुशंसा पर प्रोन्नति देने की स्वीकृति प्रदान की गयी. डॉ प्रभात कुमार सिंह को 20 अप्रैल 1998 से तथा जयराम महतो को 23 सितंबर 1995 के प्रभाव से प्रोन्नति दी गयी. सीताराम जिंदल फाउंडेशन, नयी दिल्ली द्वारा टॉपर को गोल्ड मेडल देने के प्रस्ताव पर सिंडिकेट ने सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी. निर्णय लिया गया कि फाउंडेशन को विवि द्वारा दिये जानेवाले गोल्ड मेडल की प्रक्रिया से अवगत कराया जाये. इसके अलावा पूर्व की सिंडिकेट व अनुकंपा समिति की बैठक में लिये गये निर्णय की संपुष्टि की गयी. बैठक में लगभग सभी सदस्य उपस्थित थे.
Advertisement
छठे वेतनमान के लिए परिनियम में संशोधन को स्वीकृति
रांची: रांची विवि सिंडिकेट ने विवि के सेवानिवृत्त शिक्षकों को छठे वेतनमान का वास्तविक लाभ एक जनवरी 2006 से देने के लिए परिनियम में संशोधन को स्वीकृति प्रदान कर दी है. कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में निर्णय लिया गया कि सेवानिवृत्त शिक्षकों को सरकार द्वारा परिनियम के आधार […]
रांची: रांची विवि सिंडिकेट ने विवि के सेवानिवृत्त शिक्षकों को छठे वेतनमान का वास्तविक लाभ एक जनवरी 2006 से देने के लिए परिनियम में संशोधन को स्वीकृति प्रदान कर दी है. कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में निर्णय लिया गया कि सेवानिवृत्त शिक्षकों को सरकार द्वारा परिनियम के आधार पर जारी पत्र के आलोक में वास्तविक लाभ एक अप्रैल 2010 से देने की बात कही गयी थी, जबकि छठा वेतनमान एक जनवरी 2006 से लागू किया गया है.
सेवानिवृत्त शिक्षकों ने वर्ष 2010 से वास्तविक लाभ देने पर आर्थिक नुकसान होने से संबंधित ज्ञापन विवि, सरकार व राज्यपाल को दिया था. इसके बाद ही विवि ने परिनियम में उक्त पारा 19 को विलोपित करते हुए इसकी अंतिम स्वीकृति के लिए सरकार के पास भेजने की अनुशंसा कर दी. बैठक में विवि के तृतीय वर्गीय कर्मचारी नवीन चंचल व चतुर्थवर्गीय कर्मचारी शत्रुघ्न मंडल को निलंबन मुक्त करने की घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान कर दी है. दोनों कर्मचारियों को 2010-11 में पूर्व कुलपति डॉ एए खान के कार्यकाल में निलंबन करने के बाद बरखास्त कर दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement