27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिकाअों का पलायन रोकने के लिए आगे अायें

चान्हो:विश्व बालिका दिवस पर शनिवार को बीजूपाड़ा स्थित किशोरी निकेतन में किशोरी शक्ति सम्मेलन सह बेटी बचाओ, बेटा पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग व भारतीय किसान संघ की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर, खादी ग्रामोद्योग अायोग के अध्यक्ष संजय […]

चान्हो:विश्व बालिका दिवस पर शनिवार को बीजूपाड़ा स्थित किशोरी निकेतन में किशोरी शक्ति सम्मेलन सह बेटी बचाओ, बेटा पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग व भारतीय किसान संघ की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर, खादी ग्रामोद्योग अायोग के अध्यक्ष संजय सेठ व नि:शक्तता आयुक्त सतीश चंद्र मुख्य रूप से मौजूद थे.

अतिथियों ने मानव व्यापार से मुक्त बालिकाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के भारतीय किसान संघ के कार्यों की सराहना की. कहा कि झारखंड से महिलाओं व बालिकाओं का असुरक्षित पलायन बेहद खतरनाक व दुखदायी है. इसे रोकने के लिए हर स्तर पर लोगों को आगे आना होगा. भारतीय किसान संघ के निदेशक संजय कुमार मिश्रा ने झारखंड को बाल व्यापार व बाल श्रम से मुक्त करने व बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि उनकी संस्था बाल व्यापार पर रोक लगाने व महिलाओं तथा बालिकाओं को सशक्त तथा आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें सुरक्षा गार्ड, हाउस कीपिंग का प्रशिक्षण देकर नौकरी दिलाने के लिए लगातार कार्य कर रही है.

कार्यक्रम में प्रशिक्षण पूरा करनेवाली बालिकाओं के बीच प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया. मौके पर किशोरी निकेतन व प्रखंड के अन्य स्कूलों की बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. धन्यवाद ज्ञापन वीरेंद्र प्रसाद ने किया. कार्यक्रम में बीडीओ प्रवीण कुमार, चंद्रशेखर मिश्रा, अरविंद मिश्रा, सिली मेनन, गीता देवी, एस कुमार, प्रकाश कुमार, विनय विश्वास सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें