Advertisement
पांच जिलों में शुरू होगा मोबाइल किचन
रांची: राज्य के पांच शहरों रांची, जमशेदपुर, धनबाद, दुमका व पलामू में मोबाइल किचन योजना शुरू होगी. स्थायी दाल-भात केंद्र के अलावा इन शहरों में यह योजना चलेगी. इसमें भी रांची, धनबाद व जमशेदपुर में दो-दो मोबाइल किचन चलेगा. प्रथम चरण में यह योजना चलनेवाली है. मोबाइल किचन के तहत वाहन में दाल-भात उपलब्ध रहेगा. […]
रांची: राज्य के पांच शहरों रांची, जमशेदपुर, धनबाद, दुमका व पलामू में मोबाइल किचन योजना शुरू होगी. स्थायी दाल-भात केंद्र के अलावा इन शहरों में यह योजना चलेगी. इसमें भी रांची, धनबाद व जमशेदपुर में दो-दो मोबाइल किचन चलेगा. प्रथम चरण में यह योजना चलनेवाली है. मोबाइल किचन के तहत वाहन में दाल-भात उपलब्ध रहेगा. लोगों को यहां खाने के लिए नहीं आना पड़ेगा, बल्कि वाहन गरीबों/जरूरतमंदों तक जायेगा, जहां लोग अनुदान वाले दर पर भोजन प्राप्त कर सकेंगे.
खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने इस संबंध में संकल्प जारी कर दिया है. संकल्प के मुताबिक मोबाइल किचन उपायुक्त द्वारा चयनित महिला स्वयं सहायता समूह/गैर सरकारी संस्थान द्वारा संचालित किये जायेंगे. मोबाइल किचन के परिचालन का समय, दूरी व मार्ग उपायुक्त तय करेंगे.
300 लोगों को खिलाया जायेगा : हर मोबाइल किचन द्वारा एक दिन में 300 लोगों को दाल, भात, सोयाबीन बड़ी/चना की सब्जी खिलाया जायेगा. प्रति व्यक्ति पांच रुपये लिये जायेंगे. दाल-भात केंद्र की तरह ही मोबाइल किचन संचालकों को एक रुपये प्रति किलो चावल व मुफ्त सोयाबीन बड़ी/चना उपलब्ध कराया जायेगा. आलू, दाल, सब्जी, ईंधन, तेल नमक आदि की व्यवस्था संचालकों द्वारा की जायेगी.
अॉनलाइन निगरानी होगी : केंद्रों के संचालन की निगरानी अॉनलाइन होगी. जिला आपूर्ति पदाधिकारी व संबंधित अन्य अफसर इसकी अॉनलाइन मॉनिटरिंग करेंगे. इस योजना के कार्यान्वयन व उद्देश्यों की पूर्ति का आकलन भी कराया जायेगा. साथ ही भोजन की गुणवत्ता बेहतर हो, इसकी समुचित व्यवस्था उपायुक्तों के माध्यम से की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement