रांची: टाटीसिलवे अंतर्गत पुराना चतरा निवासी गोपी उरांव (15 वर्ष), पिता चेरबो उरांव गुरुवार की रात से ही लापता है. ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार की रात लगभग आठ बजे गोपी रवि मुंडा और सुरेश कच्छप के साथ निर्माणाधीन रिंग रोड के पास शौच के लिए गया था.
उसी वक्त सड़क बनने के दौरान धूल उड़ने को लेकर तीनो की बहस ठेकेदार के लोगों से हुई थी. शोर सुन पास में ही सरस्वती पूजा पंडाल पर मौजूद कुछ लड़के वहां पहुंचे. ग्रामीणों के अनुसार दोनों ओर से झड़प शुरू हो गयी. रात करीब 9.15 बजे ग्रामीणों ने फायरिंग की आवाज सुनी. उसके बाद से ही गोपी लापता है. ग्रामीण रात भर उसे खोजते रहे. बाद में पुलिस को सूचना दी गयी, लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं बरती. शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामीण गोलबंद हो गये और रोड जाम कर दिया.
कारतूस व खोखा बरामद
ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि गोपी की हत्या कर दी गयी है. घटनास्थल से खून के धब्बे व जिंदा कारतूस समेत कई खोखे मिले हैं. पुलिस ने कारतूस और खोखे को जब्त कर लिया है. इधर, जिप सदस्य आरती कुजूर के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण टाटीसिलवे थाना पहुंचे. वहां गोपी के पिता की शिकायत पर ठेकेदार अशोक प्रसाद, शांतनु व सूरज जायसवाल व उनके कर्मचारियों पर मारपीट करने, गोली चलाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
ग्रामीणों की चेतावनी, ठेकेदार का पुत्र हिरासत में
इधर, पुलिस द्वारा कोई उचित आश्वासन नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने शुक्रवार को दिन के करीब 11.30 बजे से इलाहाबाद बैंक के पास रांची-पुरुलिया रोड को जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस नामजद लोगों को बचाने की कोशिश में लगी हुई है. करीब तीन बजे हटिया डीएसपी से बात करने के बाद जाम हटा लिया गया. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को शनिवार 12 बजे तक का समय दिया गया है. कार्रवाई नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. इधर, ठेकेदार अशोक प्रसाद के पुत्र शांतनु को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उसकी निशानदेही पर खेलगांव स्थित एक फ्लैट से राइफल बरामद की गयी है. उसने फायरिंग की बात स्वीकारी है. हत्या से इनकार किया है.
जिस गोपी के हत्या किये जाने की आशंका है. पुलिस उसके संबंध में जानकारी एकत्र कर रही है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि गोपी की हत्या हुई या नहीं.
एसके झा, ग्रामीण एसपी