रांची: जेएमएम के नेता मुन्ना चेतन कच्छप की हत्या के आरोपी फौजी अवध किशोर महतो के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट सदर पुलिस ने असम के चांगसारी पहुंच कर सेना को सौंप दिया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि अवध किशोर महतो सेना के चांगसारी स्थित बटालियन में पदस्थापित है.
सेना के अधिकारियों ने पुलिस को आश्वासन दिया है कि वे सेना के कोर्ट में अवध किशोर के खिलाफ कार्रवाई शुरू करेंगे. उल्लेखनीय है कि गत 22 जनवरी की रात खटंगा में मुन्ना चेतन कच्छप, विजय कुमार और शेखर महतो पर फायरिंग की गयी थी.
इस घटना में मुन्ना चेतन कच्छप की मौत हो गयी थी. इस संबंध में देव कुमार उर्फ पप्पू महतो की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. उसने गोली चलाने का आरोप ओरमांझी निवासी फौजी अवध किशोर महतो पर लगाया था. देव कुमार ने पुलिस को बताया था कि अवध किशोर महतो की पत्नी के साथ उसका संबंध था. अवध किशोर महतो देव कुमार की हत्या करना चाहता था. घटना के दिन देव कुमार भी मुन्ना चेतन कच्छप सहित अन्य लोगों के साथ था. फौजी के निशाने पर देव कुमार था, लेकिन गोली मुन्ना चेतन कच्छप, विजय महतो और शेखर महतो को लगी.