Advertisement
पुलिस-प्रशासन ने दुर्गा पूजा में की बेहतर व्यवस्था, हमारी खातिर वे रात भर जगे
श्रद्धा, उमंग और उत्साह का पर्व दुर्गा पूजा संपन्न हो गया. षष्ठी से दशमी तक राजधानी के पूजा पंडालों लाखों का हुजूम उमड़ा. इस दाैरान सब कुछ बहुत व्यवस्थित और शांतिपूर्ण रहा. इसमें शहर की पूजा कमेटियों के साथ-साथ विभिन्न समाज के लोगों ने काफी सहयोग किया, लेकिन सबसे सराहनीय कार्य जिला पुलिस और जिला […]
श्रद्धा, उमंग और उत्साह का पर्व दुर्गा पूजा संपन्न हो गया. षष्ठी से दशमी तक राजधानी के पूजा पंडालों लाखों का हुजूम उमड़ा. इस दाैरान सब कुछ बहुत व्यवस्थित और शांतिपूर्ण रहा. इसमें शहर की पूजा कमेटियों के साथ-साथ विभिन्न समाज के लोगों ने काफी सहयोग किया, लेकिन सबसे सराहनीय कार्य जिला पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया.
रांची: पंडालों के पट खुलने से पूर्व ही जिला पुलिस-प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी शहर की सुरक्षा-व्यवस्था में जुटे हुए थे. आैर तब तक जुटे रहे जब तक प्रतिमाओं के विसर्जन नहीं हाे गया. खास बात यह रही कि शहर की सुरक्षा में तैनात ये लोग अपने परिवार और बच्चों से दूर रहे. ये अपने बच्चों को पूजा पंडालों और भगवती के प्रतिमाओं का दर्शन नहीं करा पाये, क्योंकि इन पर हमारी सुरक्षा की जिम्मेवारी थी. सुबह से लेकर देर रात तक शहर के गली-मोहल्लों व चौक-चौराहों पर इनकी मौजूदगी रही, ताकि हम पूजा पंडालाें की भव्यता देख पायें, सुरक्षित घर पहुंच सकें और हमें किसी तरह की परेशानी न हो. इसका परिणाम भी दिखा. शहर में न कहीं जाम लगा और न किसी पंडाल में पहुंचने में दिक्कत हुई. इस पूरी व्यवस्था के लिए रांची जिला पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन काे लाेग बधाई दे रहे हैं.
अपर बाजार में भीड़ काबू करना सबसे बड़ी चुनौती
पूजा के दौरान सबसे बड़ी चुनौती अपर बाजार के आसपास के पूजा पंडालों और रेलवे स्टेशन पूजा पंडाल के नजदीक की व्यवस्था को ठीक करना था. इसके लिए प्रशासन ने इस बार बैरिकेडिंग लगाकर कुछ ऐसी घेराबंदी की थी, जिससे लोगों को कम से कम परेशानी हुई. पंडाल से दूर ही वाहनों को रोक दिया गया था. बिना जाम में फंसे लोग पैदल ही पंडाल तक पहुंचे. श्रद्धालुओं को मां का दर्शन करने में कोई दिक्कत नहीं आयी, क्योंकि पूजा कमेटियों ने बड़ी संख्या में वोलिंटियर तैनात किये थे. जो रात-रात भर जग कर लोगों को कतारबद्ध करने में जुटे हुए थे.
थी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था
सुरक्षा व्यवस्था के लिए पिछले साल
की तरह इस बार भी प्रशासन ने
तकनीक का सहारा लिया. जगह-
जगह पर ड्रोन की तैनाती की गयी.
हर पूजा-पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाये गये, जिसके जरिये कंट्रोल रूम में बैठे पुलिस के अधिकारी पूजा पंडालों पर नजर जमाये हुए थे.
गश्त लगा रहे थे जवान
प्रशासन को इस बात का अंदेशा था कि जब बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से निकल कर मेला देखने जायेंगे, तब असमाजिक तत्व उनके घरों को निशाना बना सकते हैं. इसके लिए अलग से टू-लेयर सुरक्षा इंतजाम किये गये थे. पुलिस के जवान लगातार चार पहिया वाहनों आैर मोटरसाइकिल से गश्त लगा रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement