Advertisement
बेहतर जलापूर्ति के लिए रांची नगर निगम ने शुरू की थी सेवा, लेकिन जलदूत में नहीं लाेगों की रुचि
रांची: रांची नगर निगम के स्थापना दिवस पर पिछले माह 15 सितंबर को नगर निगम में जलदूत सेवा की लांचिंग की गयी. इस सेवा के लांचिंग के पीछे निगम का उद्देश्य शहर के लोगों को यह बताना था कि किस समय आपके मोहल्ले के पाइपलाइन में सप्लाई पानी आ रहा है. ताकि अधिकाधिक लोग इस […]
रांची: रांची नगर निगम के स्थापना दिवस पर पिछले माह 15 सितंबर को नगर निगम में जलदूत सेवा की लांचिंग की गयी. इस सेवा के लांचिंग के पीछे निगम का उद्देश्य शहर के लोगों को यह बताना था कि किस समय आपके मोहल्ले के पाइपलाइन में सप्लाई पानी आ रहा है. ताकि अधिकाधिक लोग इस सप्लाइ पानी का उपभोग कर सकें. आज इस सेवा के लांच हुए तीन सप्ताह से अधिक होने को हैं. जानकारी के अभाव में शहर के एक भी व्यक्ति ने अपने मोबाइल नंबर को नगर निगम में रजिस्टर नहीं कराया है. नतीजा निगम की एक बेहतरीन योजना का लाभ उठाने से शहर के लोग वंचित रह जा रहे हैं.
ऐसे काम करता यह सिस्टम : शहर के हर क्षेत्रों में जलापूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछायी गयी है. इन पाइपलाइनों में वॉल्व लगाया गया है. वॉल्व के खोले जाने से ही मोहल्ले में पानी की आपूर्ति होती है. जलदूत सेवा के तहत निगम ने ऐसा सिस्टम बनाया था कि जैसे ही वॉल्व को खोला जायेगा, संबंधित मोहल्ले के लोगों के मोबाइल पर मैसेज आ जायेगा कि आधा घंटा के अंदर अापके पाइपलाइन में पानी आनेवाला है.
आप भी उठा सकते हैं सेवा का लाभ
जलदूत सेवा का लाभ उठाने के
लिए आपको अपने टैक्स कलेक्टर से संपर्क करना है. एक फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर भर कर देना है. इसके अलावा इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आप नगर निगम के जनसुविधा केंद्र में आकर भी अपना नंबर रजिस्टर्ड करवा सकते हैं. एक बार आवेदन देने के 24 घंटे के अंदर यह सेवा आपके मोबाइल पर
एक्टिवेट कर दी जायेगी.
30 रुपये मासिक रकम लेने की थी योजना
इस सेवा का लाभ उठानेवाले लोगों से 30 रुपये मासिक चार्ज नगर निगम लेता. यह चार्ज भी लोगों के पानी के बिल के साथ आता. अगर कोई व्यक्ति इस सेवा का लाभ नहीं उठाना चाहता है, तो एक सूचना पर इसे बंद कर दिया जाता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement