35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासियों के बीच वैमनस्यता फैलाना चाहती है सरकार : मोरचा

रांची : झारखंड आदिवासी संघर्ष मोरचा के संयोजक डॉ करमा उरांव व पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने कहा है कि भाजपा सरकार आदिवासियों के बीच वैमनस्यता फैलाना चाहती है़ राज्य की आदिवासी संस्कृति व परंपरा को तोड़ना चाहती है़ धार्मिक उन्माद फैला कर राज्य में अराजकता फैलाना चाहती है़ ऐसी फिराकपरस्त ताकतों से सावधान रहने […]

रांची : झारखंड आदिवासी संघर्ष मोरचा के संयोजक डॉ करमा उरांव व पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने कहा है कि भाजपा सरकार आदिवासियों के बीच वैमनस्यता फैलाना चाहती है़ राज्य की आदिवासी संस्कृति व परंपरा को तोड़ना चाहती है़ धार्मिक उन्माद फैला कर राज्य में अराजकता फैलाना चाहती है़
ऐसी फिराकपरस्त ताकतों से सावधान रहने की जरूरत है़ सरकार राज्य की 23 प्रतिशत कृषियोग्य भूमि को छीनना चाहती है, जिसे लुटने नहीं देंगे़ आदिवासियों की जमीन बचाने के लिए सीएनटी-एसपीटी संशोधन अध्यादेश रद्द करने की मांग को लेकर 22 अक्तूबर को आदिवासियों की आक्रोश महारैली ऐतिहासिक होगी़ वे झारखंड आदिवासी संघर्ष मोरचा की कोर कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे़ इसका आयोजन रविवार को आनंद मंगल बैंक्वेट हॉल, एदलहातू में किया गया. बैठक का संचालन प्रेमशाही मुंडा ने किया.
महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह 14 को : इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि 14 अक्तूबर को मोरहाबादी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह किया जायेगा़ रांची महानगर के सभी चौक पर तोरणद्वार बनाये जायेंगे़ सभी सहयोगी संगठनों से कहा गया कि रैली की सफलता के लिए जनसंपर्क अभियान तेज करे़ं बैठक में शिवा कच्छप, जीटा उरांव, प्रवीण उरांव, प्रभुदायाल बड़ाईक, राजेंद्र लकड़ा, मुन्ना टोप्पो, रामदास बेदिया, उमेश करमाली, राजेश महली, सुनील करमाली, दर्शन गंझू, ब्रजकिशोर बेदिया, अनीता गाड़ी, बसंती कुजूर, सधन उरांव, रमेश कुमार हेमरोम, सुशील ओड़ेया, राइमनी मुंडा व अन्य मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें