रांची: रांची सीबीआइ(एसीबी) ने जमशेदपुर स्थित टूल रूम ट्रेनिंग सेंटर के महाप्रबंधक आशुतोष कुमार के घर और कार्यालय पर छापा मारा. शुक्रवार को हुई छापेमारी में इस अधिकारी के घर से विभिन्न प्रकार के निवेश संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये. जब्त दस्तावेज में करीब दो करोड़ की संपत्ति से संबंधित ब्योरा है. भारत सरकार के […]
रांची: रांची सीबीआइ(एसीबी) ने जमशेदपुर स्थित टूल रूम ट्रेनिंग सेंटर के महाप्रबंधक आशुतोष कुमार के घर और कार्यालय पर छापा मारा. शुक्रवार को हुई छापेमारी में इस अधिकारी के घर से विभिन्न प्रकार के निवेश संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये. जब्त दस्तावेज में करीब दो करोड़ की संपत्ति से संबंधित ब्योरा है. भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के इस अधिकारी पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए नाजायज तरीके से संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.
सीबीआइ अधिकारी सतीश चंद्र झा के नेतृत्व में सुबह करीब नौ बजे आशुतोष कुमार के घर और दफ्तर पर छापेमारी शुरू हुई. इसमें फ्लैट, जमीन आदि खरीदने से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये. इसके अलावा डाक घर, बैंक खाता, फिक्स डिपोजिट, शेयर आदि मेें किये गये निवेश से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये हैं. भारत सरकार के इस अधिकारी ने अपनी नाजायज कमाई से स्वयं के अलावा पत्नी व अन्य पारिवारिक सदस्यों के नाम पर अचल संपत्ति खरीदी है और निवेश किया है.
सीबीआइ ने इस सिलसिले में अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें पद का दुरुपयोग कर नाजायज तरीके से धन कमाने और इससे संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया गया है. आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में दर्ज प्राथमिकी में आशुतोष कुमार पर अपनी आमदनी से 1.5 करोड़ रुपये अधिक की संपत्ति जुटाने का आरोप है.