Advertisement
पत्नी के खाते में पैसा डालनेवाला इंजीनियर दंडित
रांची: सरकार ने पत्नी के खाते में सरकारी राशि डालने वाले इंजीनियर संजय कुमार को विभागीय कार्यवाही के बाद दंडित किया है. इंजीनियर की तीन वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गयी है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने घूस लेने, योजनाओं में गड़बड़ी करने सहित अन्य आरोपों के मद्देनजर संजय कुमार पर विभागीय कार्यवाही शुरू […]
रांची: सरकार ने पत्नी के खाते में सरकारी राशि डालने वाले इंजीनियर संजय कुमार को विभागीय कार्यवाही के बाद दंडित किया है. इंजीनियर की तीन वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गयी है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने घूस लेने, योजनाओं में गड़बड़ी करने सहित अन्य आरोपों के मद्देनजर संजय कुमार पर विभागीय कार्यवाही शुरू की थी. उन्होंने पत्नी के नाम चल रहे एनजीओ के बैंक अकाउंट में करीब एक करोड़ रुपये डाल दिया था.
उपायुक्त की रिपोर्ट के आधार पर इस इंजीनियर के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की गयी थी. इसमें आरोप प्रमाणित होने के बाद सरकार ने उसे तीन वेतन वृद्धि रोकने का दंड दिया है. निलंबन मुक्त होने के बाद उसे हजारीबाग के अधीक्षण अभियंता के तकनीकी सलाहकार के पद पर पदस्थापित किया है. वहीं टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी करने के मामले में विभागीय कार्यवाही के बाद अवधेश पांडे और शशिभूषण प्रसाद की भी तीन वेतन वृद्धि रोकी गयी़ वहीं पंप में हेराफेरी के आरोपी इंजीनियर मयंक कुमार भगत के मामले की नये सिरे से समीक्षा की जा रही है. इस अधिकारी पर खूंटी जलापूर्ति योजना में दो पंप सेट खरीदने के मामले में विभागीय कार्यवाही शुरू की गयी थी. इस योजना में एक पंप पहले से था. इस तरह दो पंपों की खरीद के बाद पंपों की संख्या तीन होनी चाहिए. इस मामले में अशोक कुमार सिन्हा को संचालन पदाधिकारी बनाया गया था. इन्होंने इस इंजीनियर को निर्दोष करार दिया है. उनकी रिपोर्ट में तीसरे पंप के मामले में कुछ नहीं कहा गया है. विभाग उनकी रिपोर्ट की नये सिरे से समीक्षा कर रहा है. वहीं घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गये इंजीनियर बिपिन बिहारी सिन्हा और अनंत प्रसाद सिंह के विरुद्ध चल रही विभागीय कार्यवाही में अभी रिपोर्ट नहीं आयी है. अरविंद कुमार जायसवाल, अनिल प्रसाद,नजरे इमाम सहित कुछ अन्य इंजीनियरों के खिलाफ भी विभागीय कार्यवाही जारी है.
आरोपी इंजीनियरों पर विभागीय कार्यवाही व दंड की स्थिति
स्थिति नाम आरोप
जांच रिपोर्ट की समीक्षा मयंक कुमार भगत पंप सेट की आपूर्ति में गड़बड़ी
रिपोर्ट अप्राप्त बिपिन बिहारी सिन्हा रिश्वत लेते गिरफ्तार
रिपोर्ट की समीक्षा राजेंद्र प्रसाद स्व जल धारा योजना में गड़बड़ी
विभागीय कार्यवाही जारी मनोज कुमार चौधरी स्व जल धारा योजना में गड़बड़ी
विभागीय कार्यवाही जारी देवानंद प्रसाद सिंह स्व जल धारा योजना में गड़बड़ी
विभागीय कार्यवाही नरेश प्रसाद स्व जल धारा योजना में गड़बड़ी
तीन वेतन वृद्धि पर रोक शशिभूषण भूषण टेंडर देने में गड़बड़ी
आरोप प्रमाणित अनंत प्रसाद सिंह रिश्वत लेते पकड़े गये,
बिना टेंडर काम दिया
रिपोर्ट अप्राप्त शिवजी बैठा गलत सूचना देकर भ्रमित करना
आरोप प्रमाणित चंद्रशेखर बिना काम भुगतान करना
रिपोर्ट अप्राप्त अरविंद जयसवाल स्वच्छ भारत मिशन में गड़बड़ी
आरोप प्रमाणित अनिल प्रसाद काम में लापरवाही
रिपोर्ट अप्राप्त नजरे इमाम बिना काम भुगतान
रिपोर्ट अप्राप्त सुरेश प्रसाद चापानल योजना में गड़बड़ी
रिपोर्ट अप्राप्त झरी उरांव काम में लापरवाही
रिपोर्ट अप्राप्त शशिशेखर सिंह टेंडर निबटारे में गड़बड़ी
रिपोर्ट अप्राप्त पंकज कुमार सिन्हा चापानल में गड़बड़ी
विभागीय कार्यवाही राजेंद्र प्रसाद रजक काम में लापरवाही
तीन वेतन वृद्धि पर रोक संजय कुमार पत्नी के खाते में पैसा डालना
तीन वेतन वृद्धि पर रोक अवधेश पांडे टेंडर में गड़बड़ी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement