रांची: विकास भारती बिशुनपुर का राज्यस्तरीय युवा सम्मेलन नौ फरवरी को मोरहाबादी मैदान में होगा. इसका उद्घाटन दिन के 11 बजे पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा करेंगे.
मौके पर झारखंड के प्रथम राज्यपाल प्रभात कुमार, प्रभात खबर के प्रधान संपादक हरिवंश व राष्ट्रीय आंतरिक सुरक्षा मामलों के विशेषज्ञ प्रकाश सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे. गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान विकास भारती के सचिव अशोक भगत ने बताया कि सम्मेलन के दौरान पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले 15 युवा मुखियाओं, विशेषकर आदिवासी क्षेत्र में काम कर रही महिलाओं को सम्मानित भी किया जायेगा. उन्होंने बताया कि युवाओं को रोजगारपरक कौशल विकास के कार्यक्रमों एवं उनके लिए गांवों में बेरोजगारी दूर करने के अवसरों की भी जानकारी दी जायेगी.
विकास भारती ने युवा विकास वाहिनी के माध्यम से गांवों में युवा क्लब बना कर सामाजिक परिवर्तन एवं विकास की प्रक्रिया तेज करने का अभियान शुरू किया. इस अभियान के तहत गांवों में फुटबॉल प्रतियोगिता भी करायी गयी. गांवों की 500 पंचायतों में फुटबॉल टूर्नामेंट हुआ, जिसमें लगभग 10 हजार टीमें शामिल हुईं.