24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार बीआइटी में डिजिटल लॉकर स्थापित करेगी : शाह

रांची: बीआइटी मेसरा में राज्य सरकार की ओर से डिजिटल लॉकर की स्थापना की जायेगी. बीआइटी राज्य का पहला ऐसा निजी संस्थान होगा, जहां पर डिजिटल लॉकर स्थापित किया जायेगा. सूचना प्राद्यौगिकी विभाग के निदेशक यूपी शाह ने इवोल्यूशनरी ऑप्टिमाइजेशन फॉर इंजीनियरिंग एंड साइंटिफिक एप्लिकेशन विषयक पांच दिवसीय कार्यशाला के उदघाटन के बाद यह बातें […]

रांची: बीआइटी मेसरा में राज्य सरकार की ओर से डिजिटल लॉकर की स्थापना की जायेगी. बीआइटी राज्य का पहला ऐसा निजी संस्थान होगा, जहां पर डिजिटल लॉकर स्थापित किया जायेगा. सूचना प्राद्यौगिकी विभाग के निदेशक यूपी शाह ने इवोल्यूशनरी ऑप्टिमाइजेशन फॉर इंजीनियरिंग एंड साइंटिफिक एप्लिकेशन विषयक पांच दिवसीय कार्यशाला के उदघाटन के बाद यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि डिजिटल लॉकर से संस्थान में पढ़नेवाले छात्रों की डिग्रियां समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज एक लॉकर में सुरक्षित रखे जा सकेंगे.
श्री शाह ने कहा कि किसी भी कार्य में अत्याधिक आउटपुट प्राप्त करना ही ऑप्टिमाइजेशन है. किसी भी चीज की अधिकतम उपयोगिता ही ऑप्टीमाइजेशन का रूप है. इसका उपयोग कंप्यूटर, दूरसंचार समेत अन्य क्षेत्रों में हो रहा है. इस प्रणाली से लीकेज और सिग्नल की तकनीकी खराबी को कम किया जाता है और नतीजे सटीक मिलते हैं.

आइटी निदेशक ने कहा कि सरकार की तरफ से स्टार्ट अप का व्यवसाय करनेवालों को कई सुविधाएं दी जा रही हैं. बीआइटी में भी स्टार्ट अप बिजनेस के लिए हब शुरू करने की कोशिश की जा रही है. पांच दिवसीय कार्यशाला में इंस्टीट्यूट ऑफ मैथेमेटिक्स के पूर्व निदेशक डॉ एस पाढ़ी, जाधवपुर विश्वविद्यालय के प्रो डॉ यू मल्लिक, एनआइटी राउरकेला के डॉ एसएस महापात्रा, आइएसएम धनबाद के डॉ पीके जाना, ट्रिपल आइटी भुवनेश्वर के डॉ एस विपशिता और संस्थान के डॉ एस साहू कार्यशाला में विभिन्न विषयों पर प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन करेंगे. कार्यशाला का आयोजन बीआइटी मेसरा के कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग की ओर से किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें