चेन्नई के शंकर नेत्रालय में इलाज कराने के बाद भी आंख ठीक नहीं हुई. उनके बयान पर अनगड़ा थाना में कांड संख्या- 88/2016 दर्ज किया गया है.
अब जब वह इलाज करा कर लौट आये हैं, तो थाना प्रभारी व अनुसंधानक के द्वारा मामले में समझौता कर लेने का दबाव दिया जा रहा है. अनुसंधानक पदाधिकारी के द्वारा कहा जा रहा है कि इस मामले में जगदेव महतो को कुछ नहीं होगा. थाना से ही बेल हो जायेगा. डीजीपी कार्यालय ने रामचंद्र महतो के आवेदन पर कार्रवाई करने का आदेश एसएसपी रांची को दिया गया है.