27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बल्ले से मार कर आंख फोड़ दिया पुलिस कहती है समझौता कर लो

रांची. अनगड़ा थाना क्षेत्र के तुरुप गांव निवासी रामचंद्र महतो ने डीजीपी को आवेदन देकर अनगड़ा थाना की पुलिस की शिकायत की है. श्री महतो ने अपने आवेदन में कहा है कि 28 अगस्त को जगदेव महतो ने बांस के बल्ले (जिसमें कांटी लगा हुआ था) से मार कर उन्हें घायल कर दिया. मारपीट में […]

रांची. अनगड़ा थाना क्षेत्र के तुरुप गांव निवासी रामचंद्र महतो ने डीजीपी को आवेदन देकर अनगड़ा थाना की पुलिस की शिकायत की है. श्री महतो ने अपने आवेदन में कहा है कि 28 अगस्त को जगदेव महतो ने बांस के बल्ले (जिसमें कांटी लगा हुआ था) से मार कर उन्हें घायल कर दिया. मारपीट में उनकी आंख में चोट आयी, जिससे उनकी एक आंख फूट गयी है.

चेन्नई के शंकर नेत्रालय में इलाज कराने के बाद भी आंख ठीक नहीं हुई. उनके बयान पर अनगड़ा थाना में कांड संख्या- 88/2016 दर्ज किया गया है.

अब जब वह इलाज करा कर लौट आये हैं, तो थाना प्रभारी व अनुसंधानक के द्वारा मामले में समझौता कर लेने का दबाव दिया जा रहा है. अनुसंधानक पदाधिकारी के द्वारा कहा जा रहा है कि इस मामले में जगदेव महतो को कुछ नहीं होगा. थाना से ही बेल हो जायेगा. डीजीपी कार्यालय ने रामचंद्र महतो के आवेदन पर कार्रवाई करने का आदेश एसएसपी रांची को दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें