Advertisement
आवंटन के बाद भी नहीं हुआ कियोस्क का निर्माण
रांची : अल्पसंख्यकों की आय वृद्धि योजना के तहत रांची में कियोस्क का निर्माण नही हो रहा है, जबकि इसके लिए पैसा भी है और योजना भी स्वीकृत है.कल्याण विभाग ने स्वरोजगार के सहारे अल्पसंख्यकों की आमदनी बढ़ाने के लिए कियोस्क निर्माण की योजना स्वीकृत की थी. इसके तहत बरियातू रोड, कांके रोड, कांटाटोली रोड, […]
रांची : अल्पसंख्यकों की आय वृद्धि योजना के तहत रांची में कियोस्क का निर्माण नही हो रहा है, जबकि इसके लिए पैसा भी है और योजना भी स्वीकृत है.कल्याण विभाग ने स्वरोजगार के सहारे अल्पसंख्यकों की आमदनी बढ़ाने के लिए कियोस्क निर्माण की योजना स्वीकृत की थी. इसके तहत बरियातू रोड, कांके रोड, कांटाटोली रोड, हरमू रोड, डोरंडा रोड और कडरू रोड के किनारे कियोस्क का निर्माण किया जाना है.
निर्माण कार्य सड़क किनारे होने की वजह से इसमें पथ निर्माण विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिये जाने का प्रावधान है. इसके मद्देनजर कल्याण विभाग द्वारा योजना स्वीकृति और पैसा आवंटित किये जाने के बाद जिला कल्याण पदाधिकारी ने पथ निर्माण विभाग के रांची जिला स्थित कार्यपालक अभियंता को पत्र लिख कर जगह का चुनाव करने और अनापत्ति प्रमाण पत्र देने का अनुरोध किया.
जिला कल्याण पदाधिकारी का अनुरोध पत्र कई महीने तक कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में लंबित रहा. इसके बाद कार्यपालक अभियंता ने स्थल चयन करने और अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के बदले इस मामले में मुख्य अभियंता को पत्र लिख कर दिशा निर्देश की मांग की है. हालांकि पहले वह अपने स्तर से ही स्थल चयन कर अनापत्ति प्रमाण पत्र देते रहे हैं. कियोस्क निर्माण का यह मामला अब मुख्य अभियंता कार्यालय में लंबित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement