Advertisement
कश्मीर न मांगो साथी हिंदुस्तान तुम्हारा है…
रांची : लाल बहादुर शास्त्री जयंती के मौके पर रविवार को डिप्टीपाड़ा स्थित विधायक आवास में जय जवान, जय किसान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर राष्ट्रीय गीतों की काव्य गोष्ठी भी हुई. इसमें एसबी कंठ ने अपने काव्य गीत के माध्यम से वर्तमान में देश के हालात को बताया. उनकी कविता ‘रावण […]
रांची : लाल बहादुर शास्त्री जयंती के मौके पर रविवार को डिप्टीपाड़ा स्थित विधायक आवास में जय जवान, जय किसान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर राष्ट्रीय गीतों की काव्य गोष्ठी भी हुई. इसमें एसबी कंठ ने अपने काव्य गीत के माध्यम से वर्तमान में देश के हालात को बताया. उनकी कविता ‘रावण की सांसों का घोड़ा ठहर गया है, सरहद पर तिरंगा अपना स्वाभिमान से लहर गया है…’ पर लोगों ने खूब ठहाके लगाये. वहीं बीके नारायण ने ‘कश्मीर न मांगो साथी हिंदुस्तान तुम्हारा है, लाहौर की ओर बढ़ो पौरुष ने ललकारा है…पेश कर लोगों को गुदगुदाया.
कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से किया गया.अध्यक्षता महासभा के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार मल्लिक ने की. मौके पर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मल्लिक, महामंत्री हितेंद्र कुमार, शैलेश कुमार सिन्हा, डॉ एके लाल, डॉ किसलय किशोर, राजेश प्रसाद, अंबिका प्रसाद व देवकी नंदन ने शास्त्री जी की जीवनी पर प्रकाश डाला. संचालन राजकुमार श्रीवास्तव व धन्यवाद ज्ञापन अरुण कुमार वर्मा ने किया. मौके पर उपेंद्र चौधरी, अजीत कुमार दत्त, राकेश प्रसाद, डॉ अरुणानंद, डॉ राजा अजीत, रामबल्लभ दत्त, अनिल कुमार लाल, मनोज कुमार श्रीवास्तव, सुजीत कुमार सिन्हा, मनोज कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement