खूंटी. गत दिनों राय तोड़ांग में हुई तीन ग्रामीणों की हत्या के आरोप में पुलिस ने पीएलएफआइ के पांच हार्डकोर उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार व नक्सली साहित्य सहित अन्य सामान बरामद किये गये हैं.
पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली थी कि राय तोड़ांग गांव में हुए हत्याकांड के संदिग्ध घूूम रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने जिला बल, सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर, सैप सहित अन्य सुरक्षा बलों के साथ केवरा व पंगुरा क्षेत्र में छापा मार कर पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया. इनमें एतवा ओड़ेया (पंगुरा), पोरसो पूर्ति (हेठगोवा), असीम पूर्ति (इट्टी), पीताई नाग (केवरा) व हेमंत पूर्ति (मुरहू) शामिल हैं. इनके पास से नाइन एमएम की दो पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, पीएलएफआइ का परचा व साहित्य बरामद किया गया है.