36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौच से लौट रहा था मेहताब, मार दी गोली

हजारीबाग: पुलिस की गोली से मरनेवाले चेपाखुर्द निवासी मो मेहताब के भाई अलीम ने सदर अस्पताल में बताया कि पुलिस ने बेरहमी से उसके भाई को गोली मार दी. मो मेहताब बड़कागांव दुर्गा मंदिर में टाइल्स लगाने का काम करता था. रात के 11 बजे तक काम करने के बाद वह चेपाखुर्द आया था. सुबह […]

हजारीबाग: पुलिस की गोली से मरनेवाले चेपाखुर्द निवासी मो मेहताब के भाई अलीम ने सदर अस्पताल में बताया कि पुलिस ने बेरहमी से उसके भाई को गोली मार दी. मो मेहताब बड़कागांव दुर्गा मंदिर में टाइल्स लगाने का काम करता था. रात के 11 बजे तक काम करने के बाद वह चेपाखुर्द आया था. सुबह में वह पावा नदी किनारे शौच करके लौट रहा था. तभी पुलिस ने उसे गोली मार दी. मो अलीम के साथ उसके पिता मो मुअज्जम भी सदर अस्पताल पहुंचे थे. मो मेहताब की मां व पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था. मो मेहताब की बेटी सुहानी भी रो रही थी.
15 दिन पहले शुरू हुआ था कफन सत्याग्रह
बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर चिरुडीह के तिलैयाटांड़ में 15 सितंबर की रात दो बजे से विधायक निर्मला देवी के नेतृत्व में कफन सत्याग्रह आंदोलन शुरू हुआ. आंदोलनकारी अपनी मांगों को लेकर कफन ओढ़ कर रात-दिन वहां धरना दे रहे थे. आंदोलनकारी एनटीपीसी द्वारा सैनिक त्रिवेणी कंपनी से खनन कार्य रोकने की मांग कर रहे थे. 16 सितंबर को एसडीओ अनुज कुमार एवं डीआरडीए के विज्ञान नारायण प्रसाद चिरुडीह के तिलैयाटांड़ गये थे. दोनों अधिकारियों ने रैयतों को समझाने का प्रयास किया था, लेकिन भू रैयतों ने उनकी बात नहीं मानी और आंदोलन को जारी रखा.
अधिकारी व पुलिसकर्मी को हेलीकॉप्टर से रांची लाया गया
बड़कागांव के डाडीकला में पुलिस व ग्रामीणों की बीच झड़प व पुलिस फायरिंग में घायल हुए पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों व कर्मियों को हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए रांची लाया गया. सभी को मेडिका अस्पताल में भरती कराया गया है. इनमें एएसपी कुलदीप कुमार, सीओ शैलेश कुमार सिंह व अन्य घायल पुलिसकर्मी शामिल हैं.
घायल ग्रामीणों को एंबुलेंस
से रांची भेजा गया
पुलिस की गोलीबारी से घायल राजेश साव, अरविंद दास, विकास कुमार, जिबराइल अंसारी, अमित कुमार, मो निजाम का इलाज सदर अस्पताल में हुआ. अलग-अलग एंबुलेंस से इलाज के लिए सभी को रांची भेजा गया. इनमें कुछ गंभीर रूप से घायल हैं. शरीर में दो-तीन गोली लगी हुई थी और खून निकल रहा था. एंबुलेंस से रांची जाने के क्रम में कई घायल की स्थिति और अधिक गंभीर हो गयी.
ग्रामीणों के साथ भेदभाव : पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता, राजद प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा व झाविमो नेता शिवलाल महतो ने कहा कि जिस तरह पुलिस व अधिकारियों को हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए ले जाया गया, उसी तरह गंभीर रूप से घायल लोगों को भी हेलीकॉप्टर से ले जाना चाहिए था.
आंदोलनकारियों की मांगें
एनटीपीसी का खनन कार्य रोका जाये
2013 भूमि अधिग्रहण अधिनियम के तहत रैयतों को सुविधा मिले
आंदोलनकारियों पर से झूठे मुकदमे को अविलंब वापस किया जाये
गैर मजरुआ जमीन को रैयती का दरजा मिले
जनमत संग्रह करा 70 प्रतिशत जमीन सहमति के बिना न ली जाये.
एनटीपीसी द्वारा ली गयी वन भूमि की उच्चस्तरीय जांच की जाये
17 मई को पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किये जाने के मामले में पुलिसकर्मियों व अफसरों पर मुकदमा हो
जेल भेजे गये निर्दोष लोगों को रिहा किया जाये और मुआवजा दिये जाये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें