रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए अमेरिका में हैं. पांच दिवसीय अमेरिकी दौरे में गये सीएम रघुवर दास ने कई निवेशकों से मुलाकात की है और उन्हें झारखंड आकर निवेश करने का आग्रह किया है. रघुवर दास ने ट्वीट कर अपने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए लिखा, न्यूयॉर्क में निवेशकों से मिला. उन्हें झारखंड आकर निवेश करने का न्यौता दिया है. झारखंड को लेकर सभी में उत्साह दिख रहा है.
Advertisement
अमेरिका में निवेशकों को आमंत्रित कर रहे हैं सीएम रघुवर, आज करेंगे बिहार- झारखंड के लोगों से मुलाकात
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए अमेरिका में हैं. पांच दिवसीय अमेरिकी दौरे में गये सीएम रघुवर दास ने कई निवेशकों से मुलाकात की है और उन्हें झारखंड आकर निवेश करने का आग्रह किया है. रघुवर दास ने ट्वीट कर अपने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए लिखा, न्यूयॉर्क […]
न्यूयॉर्क के ताज प्राइस होटल में निवेशकों के साथ हुई बैठक में बड़ी संख्या में निवेशकों ने हिस्सा लिया. निवेशकों को आकर्षित करने के अलावा सीएम आज अमेरिका में झारखंड-बिहार मूल के लोगों से भी मिलेंगे. इसमें लगभग 200 भारतीय शामिल होंगे. रघुवर ने कहा मैं उन लोगों से मिलने के लिए काफी उत्साहित हूं.
सीएम ने उनसे झारखंड को तकनीकी रूप से कैसे विकसित किया जाये, इस पर रायशुमारी की. इसके बाद प्रश्नोत्तर सत्र में रघुवर दास ने कहा कि उनके अमेरिका दौरे का उद्देश्य झारखंड में निवेश को बढ़ावा देना है. उन्होंने निवेशकों को झारखंड आने और निवेश करने का न्योता दिया. श्री दास ने कहा कि सरकार निवेशकों के साथ विकास यात्रा में साझीदार बनना चाहती है. खनिज संपदा से संपन्न झारखंड में निवेशकों के लिए अपार संभावनाएं हैं. सीएम 25 सितंबर को अमेरिका के लिए रवाना हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement