22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काला शीशावाले वाहनों की होगी जांच : एसपी

रांची : यातायात पुलिस अब काला शीशा, बिना कागजात व ड्राइविंग लाइसेंस तथा नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी अभियान चलायेगी़ यह जानकारी ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने बुधवार को प्रेस वार्ता में दी़ उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य लोगों की जान बचाना है. उन्होंने बताया कि 18 सितंबर से हमारा अभियान […]

रांची : यातायात पुलिस अब काला शीशा, बिना कागजात व ड्राइविंग लाइसेंस तथा नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी अभियान चलायेगी़ यह जानकारी ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने बुधवार को प्रेस वार्ता में दी़ उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य लोगों की जान बचाना है. उन्होंने बताया कि 18 सितंबर से हमारा अभियान शुरू हुआ है. 27 सितंबर तक यातायात पुलिस ने 11़ 25 लाख रुपये की वसूली की.
हर चौक पर लगेगा जुर्माना राशि का बोर्ड : ट्रैफिक एसपी ने बताया कि शीघ्र ही हर चौक-चौराहे पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए जुर्माना राशि का बोर्ड लगाया जायेगा़ इससे लोगाें को जुर्माना राशि की जानकारी आसानी से हो जायेगी़ लोग यातायात नियम का कम उल्लंघन करेंगे़ एक अक्तूबर से ई चालान सिस्टम भी लागू हो जायेगा़.
पूजा में 75 एनसीसी कैडेट व ट्रैफिक दोस्त को लगाया जायेगा : दुर्गा पूजा के दौरान संत जॉन्स स्कूल के 75 एनसीसी कैडेट व ट्रैफिक दोस्त को लगाया जायेगा़ 75 में 35 गर्ल्स कैडेट रहेंगी़ रविवार को लालपुर, मिशन चौक, डंगराटोली, कांटाटोली व प्लाजा चौक पर एनसीसी कैडेटों को यातायात संभालने के लिए लगाया जायेगा़ इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया गया है़ रांची कॉलेज के एनसीसी कैडेट भी ट्रैफिक पुलिस को सहायता करेंगे़ .
स्कूल में किया जायेगा छात्रों को जागरूक : यातायात नियमों के प्रति विभिन्न स्कूलों के छात्रों को जागरूक किया जायेगा़ इसके तहत संत फ्रांसिस स्कूल व डीएवी नंदराज में छात्रों को जागरूक किया जा चुका है. प्रत्येक दिन एक स्कूल में यह अभियान चलेगा़
किशोरगंज व जेल मोड़ के पास गड्ढा के कारण राेड हुआ जाम : एसपी ने बताया कि पाइप लाइन की मरम्मत व पाइप लाइन के लिए खोदे गये गड्ढे के कारण बुधवार को किशोरगंज व जेल मोड़ के पास काफी देर तक जाम लगा रहा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें