रांची: यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक, बीआइटी मेसरा के उपलब्धियों में एक कड़ी और जुड़ गयी है. संस्थान के ऑटोमोबाइल ब्रांच के सात विद्यार्थियों के दल ने तीन पहियेवाला ट्रैक्टर बनाया है. इसका प्रेजेंटेशन बुधवार को बीआइटी मेसरा में हुआ. ग्रुप लीडर गौतम कुमार साहु ने ट्रैक्टर के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस कार्य में पॉलिटेक्निक के निदेशक डीके जैन, प्रोजेक्ट गाइड प्रो प्रदीप टोप्पो व सुभाष कुमार सिंह का सहयोग रहा.
विद्यार्थियों द्वारा तैयार किये गये इस ट्रैक्टर की मार्केटिंग के लिए अब कंपनियों का इंतजार है. ताकि, इसे बाजार में लाया जा सके. ये विद्यार्थी वर्ष 2010 बैच के हैं.
एक साल से तैयारी में लगे थे
गौतम ने बताया कि ट्रैक्टर को तैयार करने में एक साल लग गये. काफी प्रयास के बाद इस ट्रैक्टर को तैयार किया गया. ऑटोमोबाइल ब्रांच के विद्यार्थियों द्वारा चार प्रोजेक्ट पेश किये गये.
छोटे खेतों की जुताई की जा सकती है
गौतम ने बताया कि इस तीन पहिये ट्रैक्टर से छोटे खेतों की जुताई की जा सकती है. इसमें ट्रेलर को जोड़ कर परिवहन का भी काम किया जा सकता है. यह ट्रैक्टर छोटे किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा.