रांची. बरियातू थाना क्षेत्र के मुड़ला पहाड़ (बेल मुंडा पहाड़ ) पर लालपुर की दो युवतियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म करनेवाला छठा आरोपी बुतरू नायक को बरियातू पुलिस ने फरार घोषित कर दिया है़ वह चिरौंदी के ब्रांबे हाउस का निवासी है़.
उसके खिलाफ वारंट जारी हुआ था, फिर भी वह गिरफ्तार नहीं हुआ़ इसके बाद उसके खिलाफ इश्तेहार और बाद में कुर्की-जब्ती वारंट जारी हुआ़ पुलिस जब उसके घर कुर्की करने पहुंची, तो घर वाले घर छोड़ कर भाग गये़ हालांकि बरियातू पुलिस ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की़ जो सामान घर में था, उसे जब्त कर लिया गया़ घटना 20 दिसंबर 2015 की है़.
लालपुर की दो युवती अपने पुरुष मित्रों के साथ चिरौंदी स्थित साइंस सिटी घूमने के बाद मुड़ला पहाड़ पहुंची थी़ उसी दौरान वहां छह युवकों ने उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था़ एक युवक ने दुष्कर्म के दौरान कहा था आइ एम रावण़ उसका नाम विजय नायक था, वह भी चिरौंदी के ब्रांबे हाउस का निवासी है़ पुलिस ने उसके साथ उसके चार साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था़ उस समय यह मामला काफी चर्चित हुआ था़