27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली बार 215 पुलिसवालों से भी वसूला गया जुर्माना

सख्ती. राजधानी में छह दिनों से अभियान चला रही यातायात पुलिस रांची : राजधानी की यातायात पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान की मुख्यमंत्री रघुवर दास भी सराहना कर चुके हैं. उन्हाेंने स्पष्ट कर दिया है कि किसी को भी नियमों से खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जायेगी. ट्रैफिक नियम तोड़नेवाला चाहे उनका बेटा […]

सख्ती. राजधानी में छह दिनों से अभियान चला रही यातायात पुलिस
रांची : राजधानी की यातायात पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान की मुख्यमंत्री रघुवर दास भी सराहना कर चुके हैं. उन्हाेंने स्पष्ट कर दिया है कि किसी को भी नियमों से खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जायेगी. ट्रैफिक नियम तोड़नेवाला चाहे उनका बेटा ही क्यों न हो, उससे भी जुर्माना वसूलना होगा. ऐसा करने से ही लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता आयेगी. मुख्यमंत्री के इस वक्तव्य से यातायात पुलिस के हौसले बुलंद हैं. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह पहला मौका है, जब अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों ने जुर्माना भरा है.
इतना ही नहीं यातायात का नियम तोड़नेवाले दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया जा चुका है. अभियान के पहले ही दिन सिपाही मनोज कुमार सिंह, जबकि पांचवें दिन हवलदार उपेंद्र कुमार मंडल को ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने निलंबित कर दिया था. इस पर उनका कहना है कि जब विभाग के कर्मचारी ही ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करेंगे, तो आमलोगों में जागरूकता कैसे आयेगी?
पकड़े गये अधिवक्ता, तो पढ़ाने लगे कानून का पाठ
छह दिनों के अभियान के दौरान यातायात पुलिस ने 35 अधिवक्ताओं को भी पकड़ा गया. कई अधिवक्ता तो यातायात पुलिस को ही कानून का पाठ पढ़ाने लगे थे. हालांकि, उनके साथ कोई रियायत नहीं बरती गयी और ट्रैफिक पुलिस ने उनसे भी जुर्माना वसूला.
मीडियाकर्मी भी ट्रैफिक नियम तोड़ने में पीछे नहीं
यातायात नियम तोड़ने में मीडियाकर्मी भी पीछे नहीं हैं. छह दिनों तक चले अभियान में यातायात पुलिस ने कुल 72 मीडियाकर्मियों को पकड़ा. उन्हें भी जुर्माना देना पड़ा. इसके अलावा भाजपा, कांग्रेस और राजद समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के 22 नेताओं से भी ट्रैफिक नियम के उल्लंघन के एवज में जुर्माना वसूल किया गया है.
परीक्षाओं की वजह से रविवार को अभियान नहीं चला. सोमवार से सभी 40 पोस्टों पर दोबारा अभियान चलेगा. नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी व्यक्ति से रियायत नहीं बरती जायेगी, क्योंकि यह सीएम का निर्देश है.
संजय रंजन सिंह,
ट्रैफिक एसपी
इधर भी हो रहे सुधार के प्रयास
संत जॉन्स के छात्रों को किया गया जागरूक
ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह रविवार को संत जॉन्स स्कूल के छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी. छात्रों को रेस ड्राइविंग, ओवरटेक नहीं करने, बिना हेलमेट और बिना लाइसेंस के वाहन नहीं चलने की हिदायत दी गयी़ स्कूल में ट्रैफिक एसपी ने एनसीसी कैडटों को यातायात संभालने की जानकारी दी़
पूजा में ट्रैफिक व्यवस्था संभालेंगे एनसीसी कैडेट
दुर्गा पूजा के दौरान एनसीसी कैडेट शहर की ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में यातायात पुलिस की मदद करेंगे. उन्हें इसके लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. रविवार को कई चौक पर एनसीसी कैडेटों को ट्रैफिक संभालने का प्रशिक्षण दिया गया. खास बात यह थी कि वे बड़ी गंभीरता से इस कार्य का प्रशिक्षण ले रहे थे.
ट्रैफिक दोस्त भी दुर्गा पूजा में संभालेंगे ट्रैफिक
पूजा में जवानों की कमी को देखते हुए आम आदमी को ट्रैफिक दोस्त बनाया जा रहा है. इच्छुक व्यक्ति ट्रैफिक दोस्त के लिए बना फार्म भर कर ट्रैफिक ऑफिस में जमा कर सकते हैं. इसेक लिए फार्म भी ट्रैफिक ऑफिस में ही मिलेगा. पूजा के दौरान उन्हें ट्रैफिक दोस्त का पहचान पत्र दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें