27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री के आदेश पर तीन सदस्यीय टीम ने की जांच, रिम्स में महिला को फर्श पर खाना देनेवाला बरखास्त

रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में महिला मरीज मुन्नी देवी काे जमीन पर खाना देनेवाले अनुबंध कर्मचारी चंद्रमणि प्रसाद को निदेशक के आदेश पर बरखास्त कर दिया गया है. बरखास्त कर्मचारी रिटायर्ड होने के बाद रिम्स के किचेन में अनुबंध पर काम कर रहा था. मामले की जानकारी होने के बाद रिम्स प्रबंधन […]

रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में महिला मरीज मुन्नी देवी काे जमीन पर खाना देनेवाले अनुबंध कर्मचारी चंद्रमणि प्रसाद को निदेशक के आदेश पर बरखास्त कर दिया गया है. बरखास्त कर्मचारी रिटायर्ड होने के बाद रिम्स के किचेन में अनुबंध पर काम कर रहा था. मामले की जानकारी होने के बाद रिम्स प्रबंधन ने उपाधीक्षक डॉ वसुधंरा के नेतृत्व में शुक्रवार को जांच करायी, जिसमें कर्मचारी दोषी पाया गया. इधर, मुख्यमंत्री के आदेश पर शुक्रवार को तीन सदस्यीय जांच टीम भी रिम्स पहुंची.
टीम में विशेष सचिव मनोज कुमार, संयुक्त सचिव चंद्रकिशोर उरांव और निदेशक स्वास्थ्य डॉ मंजू झा शामिल थीं. जांच टीम दो घंटे तक रिम्स में रही और उक्त महिला मरीज से पूछताछ की. उपाधीक्षक डॉ वसुंधरा और डायटिशियन मीनाक्षी को भी बुलाया गया था. उनसे भी पूरे मामले की जानकारी ली गयी. टीम ने पूछा कि कोई तो होगा जो मरीजों के बीच वितरित होनेवाला खाने की मॉनिटरिंग करता होगा.
लावारिस मरीजों को मिलेगी थर्मोकोल की थाली : इस घटना के बाद से रिम्स प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि अब से लावारिस मरीजों के अलावा उन मरीजों को भी थर्मोकोल की थाली दी जायेगी, जिनके पास अपनी थाली नहीं है. रिम्स प्रबंधन ने यह सुविधा तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है. उपाधीक्षक ने डायटिशियन को निर्देश दिया है कि वह कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय करें कि सभी मरीजों को सही तरीके से खाना मिल रहा है कि नहीं.
रिम्स ने मानी गलती, कहा : नहीं थी जानकारी : रिम्स उपाधीक्षक डॉ वसुंधरा ने कहा कि कर्मचारी ने गलती की है. वह जमीन पर खाना देता था, इसकी जानकारी किसी को नहीं थी. कर्मचारी ने वाकई मानवता को शर्मसार करनेवाला कार्य किया है. अगर महिला मानसिक रूप से कमजोर है, तो भी उसे जमीन पर भोजन नहीं देना चाहिए था.
30 साल पहले खरीदी गयी थी थाली : रिम्स किचेन के पूर्व क्लर्क वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 30 साल पहले थालियां खरीदी गयी थीं. इसी में मरीजों को खाना दिया जाता था. थालियां कितनी हैं और कहा हैं इसकी जानकारी हम लोगों को नहीं है. वर्तमान में मरीज स्वयं थाली लाते हैं और उनके परिजन खाना लेते हैं.
एक माह से जमीन पर दे रहा था खाना : पीिड़ता
टीम ने महिला के सामने कर्मी से पूछताछ की. कर्मी ने कहा कि महिला को प्लास्टिक व पेपर पर खाना देते थे, लेकिन उस दिन उसने जमीन पर ही खाना मांगा, तो दे दिया. वहीं महिला ने कहा : झूठ बोल रहा है, एक माह से मुझे जमीन पर ही खाना दे रहा था.
हाइकोर्ट का स्वत: संज्ञान
रांची. रिम्स में बेसहारा महिला मरीज को फर्श पर खाना देने के मामले को झारखंड हाइकोर्ट ने गंभीरता से लिया है. शुक्रवार को चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस एस चंद्रशेखर की खंडपीठ ने प्रभात खबर में छपी खबर पर स्वत: संज्ञान लेते हुए उसे जनहित याचिका में तब्दील कर दिया. मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव, रिम्स के निदेशक को प्रतिवादी बनाते हुए नोटिस जारी किया गया. खंडपीठ ने शपथ पत्र के माध्यम से जवाब दाखिल करने काे कहा. रिम्स के निदेशक को विस्तृत रिपोर्ट सुनवाई के पूर्व तक दाखिल करने का निर्देश दिया. खंडपीठ ने कहा कि रिम्स में मरीजों के लिए क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध है, उसका कैसे प्रबंधन किया जाता है. इस मामले में क्या कार्रवाई की गयी है, उसकी विस्तृत जानकारी भी दी जाये. मामले की सुनवाई के लिए 28 सितंबर की तिथि निर्धारित की.
यह संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन है : खंडपीठ ने राज्य के प्रमुख अस्पताल रिम्स में महिला मरीज को फर्श पर खाना परोसने को लापरवाही व उदासीनता का उदाहरण बताया. कहा, अस्पताल में ऐसी लापरवाही मानव जीवन व उसकी सुरक्षा के लिए खतरनाक है. यह अमानवीय व्यवहार करने जैसा है. इसकी अनदेखी कदापि नहीं की जा सकती है. यह संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन है. इस तरह की घटनाएं अपराध की श्रेणी में आती है. यह अापराधिक घटना है, जो आइपीसी की धारा 336 के दायरे में आती है.
क्या था मामला : राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के आॅर्थो वार्ड में 22 सितंबर को दोपहर में बेसहारा महिला मरीज मुन्नी देवी को किचेनकर्मियों ने थाली रहते हुए भी फर्श पर खाना परोस दिया था. वह रात में रिम्स के हड्डी विभाग के कॉरिडोर में रहने को िववश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें