21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे जमीन दे, बनायेंगे रैनबसेरा : डिप्टी मेयर

रांची: स्वच्छता से जागरूकता अतिआवश्यक है. इससे लोगों को अपने आसपास के माहौल को स्वच्छ रखने की प्रेरणा मिलती है. उक्त बातें उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने कहीं. वे शुक्रवार को रांची रेल मंडल द्वारा हटिया स्थित रेलवे ऑडिटोरियम में ‘स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत’ विषय पर आयोजित सेमिनार में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि […]

रांची: स्वच्छता से जागरूकता अतिआवश्यक है. इससे लोगों को अपने आसपास के माहौल को स्वच्छ रखने की प्रेरणा मिलती है. उक्त बातें उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने कहीं. वे शुक्रवार को रांची रेल मंडल द्वारा हटिया स्थित रेलवे ऑडिटोरियम में ‘स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत’ विषय पर आयोजित सेमिनार में बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि स्लम बस्ती सबसे ज्यादा रेलवे लाइन के आसपास है. लोग खुले में शौच करते है, जिससे गंदगी बढ़ती है. अगर रेलवे जमीन मुहैया कराये, तो नगर निगम रैन बसेरा व शौचालय का निर्माण करेगा. उन्होंने कूड़ेदान की संख्या बढ़ाने, ट्रेनों में गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में फोटो लगाने, स्टेशन व ट्रेन में सफाई की व्यवस्था ऑउट शोर्सिंग से करने की बात कही.
लोग देखने आएं स्टेशन: मंडल रेल प्रबंधक अंशुल गुप्ता ने कहा कि रांची रेल मंडल के छोटे-बड़े स्टेशनों पर 400 से अधिक कूड़ादान लगाये गये हैं. ट्रेनों और स्टेशन परिसर में गंदगी करने पर जुर्माना का भी प्रावधान है, लेकिन लोग स्टेशन, स्टेशन परिसर और ट्रेनों को साफ रखने में सहयोग करेंगे तभी स्वच्छता रहेगी. रेल स्वच्छता सप्ताह पर जगह-जगह नुक्कड़ नाटक, परचों का वितरण, उद्घोषना कर लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य किया जा रहा है. स्टेशन ऐसा होना चाहिए कि लोग देखने के लिए आयें.
दुलमी में सफल रहा यूनिसेफ का अभियान : यूनिसेफ के कुमार प्रेमचंद ने कहा कि गंदगी फैलाने वालों पर महज फाइन करने से नहीं होगा. यूनिसेफ ने दुलमी में अभियान चलाया था. जहां खुले में शौच करनेवालों को पहले दिन गुलाब फूल व दूसरे दिन कहा गया कि उनका फोटो खींच कर स्टेशन पर लगाया जायेगा. इससे वहां लोगों में जागरूकता आयी. उषा मार्टिन की वंदना साहू ने रेल यात्री, रेलवे को अपनी संपत्ति नहीं समझते है. इस कारण अधिक गंदा करते हैं. जागरूकता से ही स्वच्छता अभियान सफल हो सकता है. कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नीरज कुमार, रांची विवि के प्रो डॉ एमएन जुबेरी, सेंट्रल झारखंड विवि के प्रो डॉ केके भगत व निफ्ट के रेजिस्ट्रार एसएस अख्तर ने भी अपने विचार व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें