Advertisement
कर्मियों से परेशान अधिकारी ने किया सीबीआइ जांच का आग्रह
रांची : जामताड़ा स्वास्थ्य विभाग में पदस्थापित अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार प्रसाद, लिपिक अरविंद प्रसाद व अन्य कई कर्मियों के खिलाफ तत्कालीन सिविल सर्जन ने सीबीआइ जांच का आग्रह मुख्यमंत्री से किया है. आरोपियों के खिलाफ कोई जांच तो नहीं हुई, लेकिन सिविल सर्जन का तबादला कर दिया गया. उन्होंने मुख्यमंत्री, मंत्री, […]
रांची : जामताड़ा स्वास्थ्य विभाग में पदस्थापित अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार प्रसाद, लिपिक अरविंद प्रसाद व अन्य कई कर्मियों के खिलाफ तत्कालीन सिविल सर्जन ने सीबीआइ जांच का आग्रह मुख्यमंत्री से किया है. आरोपियों के खिलाफ कोई जांच तो नहीं हुई, लेकिन सिविल सर्जन का तबादला कर दिया गया.
उन्होंने मुख्यमंत्री, मंत्री, विभागीय सचिव को पत्र लिखकर अरविंद प्रसाद पर कई गंभीर आरोप लगाये थे. अरविंद प्रसाद करीब 15 साल से जामताड़ा सिविल सर्जन कार्यालय में पदस्थापित हैं. पूर्व सिविल सर्जन ने उसके खिलाफ विभाग के प्रधान सचिव को लिखा था. प्रधान सचिव को बताया था कि अरविंद प्रसाद आदेश का उल्लंघन करते हैं. तथ्यहीन प्रतिवेदन तैयार करते हैं. अवैध तरीके से धरना-प्रर्दशन करते हैं. इससे मेरी जान-माल को खतरा है. मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सिविल सर्जन ने जिक्र किया है कि वर्ष 2007 में एएनएम की बहाली इनके द्वारा करायी गयी थी. इसमें से पांच एएनएम की नौकरी फरजी पायी गयी है. इसमें अरविंद प्रसाद और तत्कालीन का हाथ है. मशीन उपकरण खरीद की गड़बड़ी में भी वह शामिल थे. सिविल सर्जन ने लिखा है कि अरविंद प्रसाद द्वारा 12.10.15 एवं 13.10.15 को तालाबंदी कर दिये जाने से मरीजों का इलाज नहीं हो पाया था. बच्चों का टीकाकरण प्रभावित हो गया था.
निलंबित भी हो चुके हैं अरविंद
अरविंद प्रसाद 10 अक्तूबर 2015 को निलंबित हुए थे. सिविल सर्जन ने उनको कई मामलों में दोषी पाये जाने पर निलंबित कर दिया था. निलंबन के बाद उन्होंने सिविल सर्जन के खिलाफ धरना-प्रर्दशन शुरू कर दिया था. इनका निलंबन क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी के स्तर से मुक्त कर दिया गया था.
इस मामले में पूर्व सिविल सर्जन ही बेहतर बता सकते हैं. मेरे खिलाफ कोई शिकायत की गयी थी. इसकी जानकारी मुझे नहीं है.
अरविंद प्रसाद, लिपिक, जामताड़ा सिविल सर्जन कार्यालय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement