Advertisement
प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की शपथ ली
रांची : एससी/एसटी एलआइसी इम्प्लॉइ वेलफेयर एसोसिएशन जमशेदपुर मंडल का 26 वां वार्षिक सम्मेलन रविवार को होटल मेपलवुड में हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ मंडल प्रबंधक रत्नाकर पटनायक, मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय विवि बिहार के डॉ अनुज लुगन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मेजर ध्यानचंद अवार्ड सेे सम्मानित […]
रांची : एससी/एसटी एलआइसी इम्प्लॉइ वेलफेयर एसोसिएशन जमशेदपुर मंडल का 26 वां वार्षिक सम्मेलन रविवार को होटल मेपलवुड में हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ मंडल प्रबंधक रत्नाकर पटनायक, मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय विवि बिहार के डॉ अनुज लुगन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मेजर ध्यानचंद अवार्ड सेे सम्मानित सिलवानुस डुंगडुंग व पद्मश्री सिमोन उरांव उपस्थित थे. मौके पर एसोसिएशन के सदस्यों ने प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की शपथ ली.
मुख्य वक्ता डॉ अनुज लुगुन ने कहा कि हमारे समाज के वैसे लोग जिन्हें नौकरी मिली है, वो बेहतर स्थिति में हैं. लेकिन जो बेरोजगार हैं, उनकी स्थिति सुधारने के लिए प्रयास करना होगा.
शिक्षा बेहद जरूरी है. इसके माध्यम से चीजों में सुधार हो सकता है. पद्मश्री सिमोन उरांव ने कहा कि धरती में 216 देश हैं, पर कोई भी देश आज तक अन्न का कारखाना नहीं बना सका. प्रकृति के साथ छेड़छाड़ का नतीजा है कि आज हमलोग पर्यावरण के संकट से जूझ रहे हैं. सिलवानुस डुंगडुंग ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दे रही है, पर खिलाड़ियों को भी अपनी तरफ से मेहनत करनी होगी. एसोसिएशन के महासचिव महेश प्रसाद ने कहा कि संगठन सभी वर्ग के कल्याण की दिशा में काम कर रहा है. मौके पर लोक गायक स्व विष्णु नायक की बेटियों की मैट्रिक तक की शिक्षा का जिम्मा संगठन ने लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement