इससे हाथ और पैर की विकृतियों को ठीक किया जा सकता है. तीन महीने में टेढ़े अंगों को ठीक कर उसे वास्तविक आकार में लाने की कोशिश की जाती है. मैंने 25-30 ऐसे कठिन ऑपरेशन कर मरीजों को ठीक किया है. उन्होंने कहा कि बोन ग्राफ्टिंग अब कोरिया में काफी प्रचलित हो रही है. अमेरिका से आये डॉ मार्टिन बॉयर ने टेंडन सर्जरी की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि टेंडन सर्जरी क्लिनिकली काफी बेहतर मानी जा रही है. तीन सप्ताह तक के उपचार में इस विधि से मरीजों को काफी आराम पहुंचता है.
अब टेंडन सर्जरी से जल्द किसी भी जोड़ संबंधी ऑपरेशन को ठीक किया जा सकता है. नसों और हड्डियों से संबंधित विकृतियां भी दूर की जा सकता है. कार्यक्रम के दौरान इन दोनों विदेशी चिकित्सकों को इस्कॉन द्वारा सम्मानित किया गया. मौके पर डॉ सुब्रमणियम अय्यर और डॉ मोहित शर्मा ने ट्रांसप्लांट पर अपना प्रेजेंटेशन दिया. चिकित्सकों के दल ने जगन्नाथ अस्पताल में ऑपरेशन की विधि का लाइव टेलीकास्ट भी देखा. कार्यक्रम में डॉ प्रकाश, डॉ राजेंद्र नहेटे, डॉ राजा सुभापति, अशोक कौल, डॉ नलिनी समेत अन्य मौजूद थे.