एनसीआरबी (नेशनल क्राइम रिकार्डस ब्यूरो) के ताजा आंकड़े के मुताबिक वर्ष 2015 में 36,790 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा. इनमें से 13,078 लोग वैसे थे, जिन्हें पुलिस ने पहले भी गिरफ्तार किया गया था. शेष 23,712 लोग पहली बार गिरफ्तार होकर जेल भेजे गये थे. इस तरह कुल गिरफ्तार हुए लोगों में पहली बार गिरफ्तार हुए लोगों की संख्या करीब 64.5 प्रतिशत थी. 13,078 लोगों में से 7,325 लोग ऐसे हैं, जिनके खिलाफ पूर्व में अदालत से एक बार सजा सुनायी गयी थी.
4,113 लोग ऐसे हैं, जिनके खिलाफ पूर्व में अदालत ने दो बार सजा सुनायी थी. और 1640 लोग ऐसे हैं, जिनके खिलाफ पहले तीन बार अदालत ने सजा सुनायी थी. इस तरह कुल गिरफ्तार लोगों में से 35.5 प्रतिशत लोग आदतन अपराधी हैं.