रातू: ईद उल अजहा के मौके पर ईदगाहों में निर्धारित समय पर विशेष नमाज अता की गयी. इसके बाद नमाजियों ने अमन-चैन की दुआ मांगी. अंजुमन इसलामिया ईदगाह काठीटांड़, हुरहुरी, जाड़ी, बानापीढ़ी, परहेपाट, चितरकोटा बड़काटोली, सिमलिया, बिजुलिया ईदगाह टंगरा, पाली समेत अन्य स्थानों पर नमाज अता की गयी. इसके बाद लोगों ने घरों में कुरबानी दी. पर्व को लेकर प्रशासन द्वारा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आमोद नारायण सिंह सशस्त्र बलों के साथ क्षेत्र में गश्त लगाते रहे. ईदगाहों के पास दंडाधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी थी.
सिकिदिरी. बकरीद की नमाज कुटे ईदगाह में प्रात: 8.30 बजे मौलाना अब्दुल हमीद फैजी ने अता करायी. इसके बाद राज्य व देश में अमन-चैन की दुआ की गयी.
इधर खुदिया में इस वर्ष गांव में ही नमाज अता करने का निर्णय लिया गया. यहां मौलाना मो जुल्फेकार द्वारा बकरीद की नवाज पढ़ायी गयी. नमाज में मुंतजीर अहमद रजा, अमीर हम्जा, इदूल हक, शेख अनवर, शेख असगर, शेख जलील, शेख नबी बख्श, तौकीर अहमद, कलंदर आजाद, फैजी मुसलिम सहित आसपास के गांव के लोग शामिल हुए.
इटकी. बकरीद पर इटकी के ईदगाह सहित क्षेत्र के मसजिदों में विशेष नमाज अता की गयी. इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले मिल कर बधाई दी. ईदगाह में कारी एनामुल्लाह के नेतृत्व में नमाज अता की गयी. ईदगाह के अलावा जामा मसजिद सहित अन्य मसजिदों में नमाज के लिए भीड़ जुटी थी. नमाज के बाद लोगों ने कुरबानियां दी. कुरबानी देने का सिलसिला तीन दिनों तक जारी रहेगा.
लापुंग. प्रखंड में बकरीद हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. गोविंदपुर (कर्रा) के ईदगाह में मौलाना मो शाहिद रजा ने प्रात: 8.30 बजे नमाज अता करायी. इसके बाद मुल्क में अमन-चैन की दुआ की गयी.
फतेहपुर, गोविंदपुर, रेहरगाड़ा, जम्हार के अलावे अन्य गांवों में मुसलिम समुदाय के लोगों ने नमाज अता की. 80 वर्षीय अब्दुल हक भी सहारा लेकर नमाज अता करने पहुंचे थे.
पिस्कानगड़ी. नगड़ी समेत आसपास के गांवों में बकरीद हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर मसजिदों व ईदगाहों में विशेष नमाज अता की गयी. देवरी, नयासराय, साहेर, सपारोम, एड़चोरो, बसीला, बरसा आदि गावों में लोगों ने नमाज अता की.
बुढ़मू. बकरीद पर क्षेत्र के विभिन्न ईदगाहों व मसजिदों में विशेष नमाज अता की गयी. इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को बकरीद की बधाई दी. मौके पर मसजिदों व ईदगाहों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था.