Advertisement
राजधानी के आसपास के क्षेत्रों में प्रकृति पर्व करमा पर दिखा उत्साह, करम डाली की पूजा कर झूमे लोग
इटकी: सरना समाज द्वारा अखरा में सामूहिक रूप से करम पूजा की गयी. अन्य लोगों द्वारा घरों में जावा स्थापित कर करम पूजा की गयी. सरना समाज के लोग जंगल से करम पेड़ की डाल पूजा स्थल तक लाये व अखरा में गांव के पहान सावन उरांव के नेतृत्व में पूजा-अर्चना की गयी. मौके पर […]
इटकी: सरना समाज द्वारा अखरा में सामूहिक रूप से करम पूजा की गयी. अन्य लोगों द्वारा घरों में जावा स्थापित कर करम पूजा की गयी. सरना समाज के लोग जंगल से करम पेड़ की डाल पूजा स्थल तक लाये व अखरा में गांव के पहान सावन उरांव के नेतृत्व में पूजा-अर्चना की गयी. मौके पर शिव उरांव, कइला उरांव व चंदर उरांव सहित अन्य शामिल थे. करम डाल मंगलवार को विसर्जन किया जायेगा. 14 सितंबर को बाजारटाड़ में इंद जतरा लगेगा. कोइरी टोला व साव टोला सहित कई अन्य स्थलों पर जावा स्थापित कर करम पूजा की गयी.
हटिया. करमा पर्व पर गीतलपीढ़ी स्थित सरना थल के पास गांव के पाहन द्वारा पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-शांति की कामना की गयी. मौके पर मंजुल केरकेट्टा, विजय भगत, बंधना टोप्पो, दुर्गा राम, नवीन लकड़ा, छेदी लोहरा, सुरेश टोप्पो, किशुन बिन्हा, विजय कुजूर, सुषमा टोप्पो, संदीप टोप्पो, संजय चौबे सहित कई लोग उपस्थित थे.
लापुंग. प्रखंड में करमा पर्व धूमधाम से मनाया गया. गांव के पाहन द्वारा करम डाली की पूजा करायी गयी. इसके बाद लोगों ने गीत-नृत्य किया. लालगंज, डाड़ी, दोलैंचा, ककरिया, बाकाकेरा, महुगांव, मालगो के अलावे प्रखंड के अन्य गांवों में करम त्योहार मनाया गया.
कांके. सेमरटोली गांव में करमा पूजा परंपरागत तरीके से मनाया गया. पर्व को लेकर युवतियों व छोटी बच्चियों में खासा उत्साह देखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement