27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौशल विकास के लिए 27 संस्थान चयनित

रांची : झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन सोसाइटी की तरफ से राज्य में कौशल विकास का प्रशिक्षण देने के लिए 27 कंपनियों का चयन किया गया है. छह से नौ सितंबर तक सोसाइटी की तरफ से 86 चयनित कंपनियों को प्रेजेंटेशन के लिए बुलाया गया था. प्रेजेंटेशन के लिए झारखंड से आइसेक्ट, वेंचर स्किल इंडिया प्राइवेट […]

रांची : झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन सोसाइटी की तरफ से राज्य में कौशल विकास का प्रशिक्षण देने के लिए 27 कंपनियों का चयन किया गया है. छह से नौ सितंबर तक सोसाइटी की तरफ से 86 चयनित कंपनियों को प्रेजेंटेशन के लिए बुलाया गया था. प्रेजेंटेशन के लिए झारखंड से आइसेक्ट, वेंचर स्किल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, विकास भारती विशुनपुर, जनहित सांस्कृतिक कला केंद्र, फ्रंटलाइन ग्लोबल, एसआरजीएस एकाडेमिक्स प्राइवेट लिमिटेड, सनमत श्री सोमेश्वर नाथ महादेव ट्रस्ट और झारखंड सरकार एमएसएमइ टूलरूम और आइएलएफएस को बुलाया गया था. शेष कंपनियां व संस्थान झारखंड के बाहर के थे. सोसाइटी के मिशन निदेशक रविरंजन की ओर से
चयनित कंपनियों की सूची सार्वजनिक नहीं कीयी है. राज्य के संस्थानों को प्राथमिकता दिये जाने को लेकर श्रम नियोजन, प्रशिक्षण अौर कौशल विकास विभाग के मंत्री राज पलिवार ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया था.
झारखंड की 26 कंपनियों के आवेदन पर विचार नहीं
फरवरी 2016 में मंगाये गये आवेदनों में से 26 कंपनियों को तकनीकी रूप से योग्य नहीं पाया गया था. इसके लिए 174 कंपनियों ने आवेदन दिया था. इनमें से आधा दर्जन कंपनियों विजुअल मीडिया, ट्राइबल सोशल वेलफेयर सोसाइटी, सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट एंड ट्रेनिंग, दिव्य ज्योति वेलफेयर सोसाइटी, ग्रामीण विकास एवं समाज कल्याण समिति और नवदीप फाउंडेशन के आवेदन को अयोग्य ठहरा दिया गया था.
प्राइसवाटर हाउस कूपर एजेंसी ने किया था मूल्यांकन
सोसाइटी की तरफ से मंगाये गये आवेदन का मूल्यांकन प्राइसवाटर हाउस कूपर एजेंसी ने किया था. एजेंसी का चयन सलाहकार के रूप में सरकार की तरफ से किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें