35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन मिस्त्री की मौत का मामला: ठेकेदार और कंपनी प्रबंधन पर गैर इरादतन हत्या का हुआ केस

रांची. जेएससीए स्टेडियम में हाइमास्ट लाइट बनाने के दौरान ट्रॉली सहित गिरने से हुई तीन मिस्त्री की मौत मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. केस शुक्रवार को धुर्वा थाने में दर्ज किया गया है. जिनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उनमें ठेकेदार गुलाब खान और जेएससीए स्टेडियम में […]

रांची. जेएससीए स्टेडियम में हाइमास्ट लाइट बनाने के दौरान ट्रॉली सहित गिरने से हुई तीन मिस्त्री की मौत मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. केस शुक्रवार को धुर्वा थाने में दर्ज किया गया है. जिनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उनमें ठेकेदार गुलाब खान और जेएससीए स्टेडियम में लाइट मेंटनेंस का काम करनेवाली गुड़गांव की कंपनी वॉलमोंट के प्रबंधक और प्रोजेक्टमैनेजर को भी आरोपी बनाया गया है. हालांकि प्राथमिकी में कंपनी के किसी अधिकारी का नाम शामिल नहीं है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की कर दी है.

उल्लेखनीय है कि बुधवार को हाइमास्ट लाइट बनाने के लिए ट्रॉली सहित तीन मिस्त्री मो इफ्तेखार खान, मो सहजादा और आलीम अंसारी की मौत हो गयी थी. घटना के बाद पुलिस ने शव जब्त कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, लेकिन मामले में केस दर्ज करने के लिए पुलिस परिजनों का लिखित बयान आने का इंतजार कर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें