रांची: झारखंड हाइकोर्ट में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल में गड़बड़ी की जांच की समय सीमा बढ़ाने को लेकर दायर आवेदन पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने तय समय-सीमा के अंदर जांच पूरी नहीं होने पर नाराजगी जतायी. निगरानी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को सशरीर उपस्थित होकर विस्तृत जवाब देने का निर्देश दिया. कोर्ट ने एसपी को […]
रांची: झारखंड हाइकोर्ट में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल में गड़बड़ी की जांच की समय सीमा बढ़ाने को लेकर दायर आवेदन पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने तय समय-सीमा के अंदर जांच पूरी नहीं होने पर नाराजगी जतायी. निगरानी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को सशरीर उपस्थित होकर विस्तृत जवाब देने का निर्देश दिया.
कोर्ट ने एसपी को यह बताने का निर्देश दिया कि राष्ट्रीय खेल गड़बड़ी मामले की जांच पूरी हुई है अथवा नहीं. जांच किस स्थिति में है. विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया. आवेदन पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि जांच के लिए निगरानी को आठ माह के बदले पहले ही डेढ़ साल का समय मिल चुका है. अब आैर समय की क्या जरूरत है. जांच अब तक क्यों पूरी नहीं हुई.
उल्लेखनीय है कि पूर्व में कोर्ट ने निगरानी को आठ माह में राष्ट्रीय खेल के आयोजन के दाैरान हुई गड़बड़ियों की जांच पूरी करने का आदेश दिया था. नवंबर 2014 में जांच की अविध बढ़ाने का आवेदन कोर्ट में दाखिल किया गया था. पांच माह का समय मांगा गया था.
झारखंड अगेंस्ट करप्शन ने जनहित याचिका दायर कर राष्ट्रीय खेल घोटाले की जांच शीघ्र पूरी करने का आग्रह किया था. याचिका में कहा गया था कि इस मामले में कई रसूखदार शामिल हैं. इस कारण निगरानी सही तरीके से जांच नहीं कर रही है. वह जांच को धीमा कर आरोपियों को बचाने का काम कर रही है. इसके बाद कोर्ट ने आठ माह में जांच पूरी करने का आदेश दिया था. प्रार्थी ने खेल के आयोजन में वित्तीय गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है.
निगरानी ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की थी.