मौके पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि आदिवासी समाज के शिक्षाविदों को सम्मानित कर रहे हैं, जिन्हें गुमनाम कर दिया जाता है़ सरकार को आदिवासी भाषा, संस्कृति, कानून व परंपराओं से जुड़ी नीतियां बनाने में इनकी मदद लेनी चाहिए़ मौके पर प्रेमशाही मुंडा, अटल खेस आदि मौजूद थे़ संचालन राजकुमार नागवंशी ने किया.
Advertisement
सम्मान समारोह में बोले सिमोन उरांव, संगठित रहेंगे तभी होगी इज्जत, धर्म व धान की रक्षा
रांची: पद्मश्री सिमोन उरांव ने कहा कि गांव के लोग संगठित रहेंगे, तभी इज्जत, धर्म व धान बचेंगे. श्री उरांव ने कहा कि जिस तरह किसान खेत में मेहनत करते हैं, उसी तरह छात्र भी पढ़ाई में मेहनत करें. श्री उरांव शुक्रवार को झारखंड आदिवासी संघर्ष मोरचा द्वारा आयोजित आदिवासी गौरव सम्मान कार्यक्रम में बतौर […]
रांची: पद्मश्री सिमोन उरांव ने कहा कि गांव के लोग संगठित रहेंगे, तभी इज्जत, धर्म व धान बचेंगे. श्री उरांव ने कहा कि जिस तरह किसान खेत में मेहनत करते हैं, उसी तरह छात्र भी पढ़ाई में मेहनत करें. श्री उरांव शुक्रवार को झारखंड आदिवासी संघर्ष मोरचा द्वारा आयोजित आदिवासी गौरव सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे़ इस मौके पर डाॅ करमा उरांव व सिस्टर डॉ मेरी ग्रेस को आदिवासी महागौरव सम्मान व 40 शिक्षाविदों को आदिवासी गौरव सम्मान से नवाजा गया़.
मौके पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि आदिवासी समाज के शिक्षाविदों को सम्मानित कर रहे हैं, जिन्हें गुमनाम कर दिया जाता है़ सरकार को आदिवासी भाषा, संस्कृति, कानून व परंपराओं से जुड़ी नीतियां बनाने में इनकी मदद लेनी चाहिए़ मौके पर प्रेमशाही मुंडा, अटल खेस आदि मौजूद थे़ संचालन राजकुमार नागवंशी ने किया.
ये किये गये सम्मानित
आदिवासी महागौरव सम्मान : डॉ करमा उरांव व सिस्टर डॉ मेरी ग्रेस़
आदिवासी गौरव सम्मान : फादर निकोलस टेटे, डॉ गोने उरांव, डॉ बिरसो कुमारी उरांव, प्रो अजय बखला, ऊषा लकड़ा, ज्योत्सना कुजूर, आशीषन तिड़ू, अनीता हेमरोम, सिस्टर प्रभा, सारिका मंजू शॉ व प्रो सुशील मिंज सहित 40 लोगों को मिला. राजकुमार नागवंशी ने बताया कि इनमें से कुछ लोग अपरिहार्य कारणों से उपस्थित नहीं हो पाये, जिन्हें यह सम्मान पहुंचा दिया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement