36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसपोर्टरों से हर वर्ष 4.26 करोड़ की वसूली

सिकनी कोलियरी. ट्रक ओनर एसोसिएशन और कमेटी के नाम पर हो रही है वसूली सुरजीत सिंह रांची : लातेहार के चंदवा के सिकनी कोलियरी के ट्रांसपोर्टरों से सालाना 4.26 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध वसूली हो रही है. सूत्रों के मुताबिक ट्रांसपोर्टरों से दो जगह पर वसूली की जाती है. एक बार प्रति ट्रक […]

सिकनी कोलियरी. ट्रक ओनर एसोसिएशन और कमेटी के नाम पर हो रही है वसूली
सुरजीत सिंह
रांची : लातेहार के चंदवा के सिकनी कोलियरी के ट्रांसपोर्टरों से सालाना 4.26 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध वसूली हो रही है. सूत्रों के मुताबिक ट्रांसपोर्टरों से दो जगह पर वसूली की जाती है. एक बार प्रति ट्रक 450 रुपये की दर से वसूली की जाती है और दूसरी बार 340 रुपये प्रति ट्रक की दर है. डीओ होल्डर (कोयला खरीदनेवाला) से 450 रुपये की वसूली ट्रक ऑनर एसोसिएशन के नाम पर की जाती है.
ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल रंजन नाथ शाहदेव हैं. 340 रुपये प्रति ट्रक की वसूली विस्थापन कमेटी के नाम पर की जाती है. बरसात के दिन में सिकनी कोलियरी से हर दिन करीब 100 ट्रक कोयला लोड होता है. सामान्य दिनों में करीब 200 ट्रक कोयला लोड होता है. इस तरह सालों भर हर दिन औसतन 150 ट्रक कोयला की लोडिंग सिकनी कोलियरी से होती है.
हर दिन 1.18 लाख की वसूली होती है. महीने का हिसाब देखें, तो वसूली की राशि 35.55 लाख रुपये होती है. इस तरह साल में 4.26 करोड़ की अवैध वसूली की जा रही है. सिकनी कोलियरी में 19 सितंबर 2005 से ट्रकों के प्रवेश की सूची लातेहार जिला के उपायुक्त के यहां से जारी होती थी. 23 अगस्त 2014 से प्रबंध निदेशक झारखंड राज्य खनिज विकास निगम के आदेश पर तत्कालीन उपायुक्त ने ट्रकों के प्रवेश की जिम्मेदारी डीओ होल्डर को ही दे दी. जिसके बाद से यह काम ट्रक ऑनर एसोसिएशन कर रहा है.
सूत्रों ने बताया कि ट्रांसपोर्टरों से प्रति ट्रक 790 रुपये की वसूली में से प्रति ट्रक के हिसाब से नक्सलियों व उग्रवादियों को भी हिस्सा मिलता है. क्षेत्र में भाकपा माओवादी, टीपीसी, जेजेएमपी के उग्रवादी सक्रिय हैं.
एसडीओ ने की थी कार्र‌वाई
पिछले साल लातेहार के अनुमंडल पदाधिकारी ने निबंधन महानिरीक्षक को पत्र लिख कर एसोसिएशन को भंग करने की अनुशंसा की थी. एसडीओ ने ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल रंजन नाथ शाहदेव और सचिव पर धारा 107 के तहत कार्रवाई भी की थी.
शिकायत पर नहीं हो सकी कार्रवाई
सिकनी कोलियरी में हो रही अवैध वसूली को लेकर नव निर्माण समिति, चंदवा, झामुमो के जिला अध्यक्ष मोतीनाथ शाहदेव ने जिला के डीसी-एसपी से लेकर मुख्यमंत्री तक को पत्र लिख कर पूरी जानकारी दी थी. इसके बाद भी किसी स्तर से मामले की न जांच की गयी और न ही वसूली पर रोक लगायी गयी. यह वही संगठन है, जिसके अध्यक्ष लाडो बाबू थे. पिछले साल चंदवा में अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी थी. यही कारण है कि डर व आतंक के कारण डीओ होल्डर व ट्रांसपोर्टर वसूली की शिकायत करने पुलिस तक नहीं जाते हैं. इसका फायदा उठाकर पुलिस यह कहती है कि शिकायत मिलने पर ही कार्र‌वाई की जा सकती है.
अध्यक्ष को तीन अंगरक्षक
नव निर्माण समिति, चंदवा ने पत्र में ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल रंजन नाथ शाहदेव को दो जिलों की पुलिस के द्वारा तीन अंगरक्षक उपलब्ध कराने पर भी सवाल उठाया था. कहा था कि लाल रंजन नाथ शाहदेव पूर्व से कई आपराधिक मामलों में शामिल होने के आरोपी हैं.
करायी जा रही है जांच
लाल रंजन नाथ शाहदेव द्वारा अवैध वसूली की जाने की जानकारी जिला प्रशासन को मिली है. उपायुक्त के निर्देश पर लातेहार एसडीओ को मामले की जांच करने का आदेश दिया गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी. जहां तक अंगरक्षक दिये जाने का मामला है, तो इसका फैसला जिला सुरक्षा समिति ने लिया है.
अनूप बिरथरे, एसपी, लातेहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें