Advertisement
अयोग्य नवनियुक्त शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
रांची : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा इंटर प्रशिक्षित और स्नातक प्रशिक्षित नवनियुक्त शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर उनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जा रहा है. प्रमाण पत्रों के सत्यापन के दौरान अयोग्य पाये जानेवाले शिक्षकों के खिलाफ सरकार कानूनी कार्रवाई करते हुए एकमुश्त राशि की वसूली भी करेगी. जांच दल द्वारा शिक्षकों […]
रांची : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा इंटर प्रशिक्षित और स्नातक प्रशिक्षित नवनियुक्त शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर उनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जा रहा है. प्रमाण पत्रों के सत्यापन के दौरान अयोग्य पाये जानेवाले शिक्षकों के खिलाफ सरकार कानूनी कार्रवाई करते हुए एकमुश्त राशि की वसूली भी करेगी. जांच दल द्वारा शिक्षकों के मैट्रिक, इंटर, स्नातक, प्रशिक्षण योग्यता, जेटेट, जाति, आवासीय, पारा शिक्षक व नि:शक्तता से संबंधित प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जा रहा है.
उप विकास आयुक्त द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 2015 अथवा 2016 में नियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्र में किसी तरह का फरजीवाड़ा पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने चेतावनी दी है कि ऐसी स्थिति में फरजीवाड़ा करनेवाले शिक्षक स्वत: कार्य छोड़ दें. जांच समिति अयोग्य पाये जानेवाले शिक्षकों की सूची को छोड़ दूसरी सूची जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से 10 सितंबर को जारी की जायेगी.
सशर्त वेतन भुगतान की सिफारिश: समिति की तरफ से वर्ष 2016 में नियुक्त शिक्षक, शिक्षिकाओं को उनका वेतन का सशर्त भुगतान किया जा रहा है. नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान के संबंध में गिरिडीह, पूर्वी सिंहभूम, गुमला, पलामू, गढ़वा, पाकुड़, खूंटी व गोड्डा में लिये गये निर्णयों के आलोक में रांची में भी कार्रवाई की जा चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement