27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनी रणनीति: विपक्ष गोलबंद, चार से आंदोलन, नवंबर में रैली

रांची:राज्य सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण के विरोध में विपक्षी दल एकजुट हो गये है़ं चार अगस्त को विपक्षी दल बड़कागांव कूच करेंगे़ झाविमो नेता बाबूलाल मरांडी, कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय और राजद नेता गौतम सागर राणा बड़कागांव में गिरफ्तारी देने पहुंचेंगे़ . इसी दिन से आंदोलन की शुरुआत होगी़ नवंबर में विपक्षी दलों की साझा […]

रांची:राज्य सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण के विरोध में विपक्षी दल एकजुट हो गये है़ं चार अगस्त को विपक्षी दल बड़कागांव कूच करेंगे़ झाविमो नेता बाबूलाल मरांडी, कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय और राजद नेता गौतम सागर राणा बड़कागांव में गिरफ्तारी देने पहुंचेंगे़ .

इसी दिन से आंदोलन की शुरुआत होगी़ नवंबर में विपक्षी दलों की साझा रैली होगी़ सोमवार को रांची के बिहार क्लब में विपक्षी दलों की साझा बैठक हुई़ इसमें झामुमो, कांग्रेस, झाविमो, राजद, जदयू, सपा, भाकपा, माकपा सहित सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि शामिल हुए़ बैठक में जबरन जमीन अधिग्रहण, सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन व जमांबंदी रद्द करने के खिलाफ आंदोलन का निर्णय लिया गया़.

विपक्षी दलों ने 2013 के भूमि अधिग्रहण व पुनर्वास नीति के तहत जमीन का अधिग्रहण करने की मांग की़ सरकार इसका अनुपालन नहीं करती है, तो पूरा विपक्ष सड़क पर उतरेगा़ विपक्षी दलों ने दो महीने के आंदोलन का खाका तैयार किया है़ वामदलों के साथ समन्वय के लिए कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया है़ बैठक में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, कांग्रेस के सुबोधकांत सहाय,राजद के गौतम सागर राणा, भाकपा से भुनेश्वर प्रसाद मेहता, माकपा से जीके बक्सी, झामुमो के विनोद पांडेय, सपा के मनोहर यादव, जदयू के जय सिंह यादव व सामाजिक कार्यकर्ता वासवी शामिल हुए.

सरकार गुनहगार, लड़ाई लंबी चलेगी : सुबोधकांत
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि विपक्षी दलों ने बैठक कर विरोध का स्वरूप तय किया है़ ये लड़ाई लंबी चलेगी़ गरीबों की जमीन छीनने नहीं देंगे़ चार को गिरफ्तारी देने के बाद भी अगर सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया, तो पूरे महीने आंदोलन करेंगे. वामदल सहित सभी संगठनों के साथ समन्वय बना कर आंदोलन किया जायेगा़ नवंबर में रैली होगी़ श्री सहाय ने कहा कि सत्ता के संरक्षण में चल रहा सांप्रदायिक उन्माद भी बड़ा मुद्दा है़ गिरिडीह से लेकर कांके तक सबकुछ सरकार के संरक्षण में चल रहा है़ सरकार गुनहगार है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें