इसी दिन से आंदोलन की शुरुआत होगी़ नवंबर में विपक्षी दलों की साझा रैली होगी़ सोमवार को रांची के बिहार क्लब में विपक्षी दलों की साझा बैठक हुई़ इसमें झामुमो, कांग्रेस, झाविमो, राजद, जदयू, सपा, भाकपा, माकपा सहित सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि शामिल हुए़ बैठक में जबरन जमीन अधिग्रहण, सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन व जमांबंदी रद्द करने के खिलाफ आंदोलन का निर्णय लिया गया़.
विपक्षी दलों ने 2013 के भूमि अधिग्रहण व पुनर्वास नीति के तहत जमीन का अधिग्रहण करने की मांग की़ सरकार इसका अनुपालन नहीं करती है, तो पूरा विपक्ष सड़क पर उतरेगा़ विपक्षी दलों ने दो महीने के आंदोलन का खाका तैयार किया है़ वामदलों के साथ समन्वय के लिए कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया है़ बैठक में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, कांग्रेस के सुबोधकांत सहाय,राजद के गौतम सागर राणा, भाकपा से भुनेश्वर प्रसाद मेहता, माकपा से जीके बक्सी, झामुमो के विनोद पांडेय, सपा के मनोहर यादव, जदयू के जय सिंह यादव व सामाजिक कार्यकर्ता वासवी शामिल हुए.