गिरफ्तार अपराधियों में सिलादोन निवासी सिद्दिकी अंसारी और अपर हटिया निवासी कमला खान शामिल हैं. इन्होंने लूटकांड की छह घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक ऑटो, बाइक और तीन मोबाइल बरामद किया है. यह जानकारी बुधवार की शाम अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ग्रामीण एसपी राज कुमार लकड़ा ने दी. उन्होंने बताया कि 30 अगस्त की शाम दशमाइल चौक, तुपुदाना से सिद्दिकी अंसारी को गिरफ्तार किया गया था.