35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य का माहौल खराब कर रही है सरकार : झाविमो

रांची : झाविमो महानगर के पदाधिकारियों की रविवार को बैठक हुई़ इसमें राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे दखल-दिहानी के मुद्दे पर चर्चा हुई़ बैठक में झाविमो नेता राजीव रंजन मिश्र ने कहा कि सरकार सीएनटी-एसपीटी एक्ट मेें संशोधन के मुद्दे से जनता को भटकाना चाहती है़ राज्य का माहौल खराब करने की कोशिश हो […]

रांची : झाविमो महानगर के पदाधिकारियों की रविवार को बैठक हुई़ इसमें राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे दखल-दिहानी के मुद्दे पर चर्चा हुई़ बैठक में झाविमो नेता राजीव रंजन मिश्र ने कहा कि सरकार सीएनटी-एसपीटी एक्ट मेें संशोधन के मुद्दे से जनता को भटकाना चाहती है़ राज्य का माहौल खराब करने की कोशिश हो रही है़ लोगों को धैर्य से काम लेना चाहिए़ किसी को बसाने की, उजाड़ने की राजनीति नहीं होनी चाहिए़ बैठक में सुनील गुप्ता, मोइन अंसारी, जितेंद्र वर्मा, उत्तम यादव, तौहिद आलम सहित कई लोग शामिल हुए़
नारी शक्ति सेना ने किया दखल-दिहानी विरोध : प्रशासन के दखल-दिहानी के खिलाफ सामाजिक संगठन नारी शक्ति सेना ने भी आंदोलन शुरू कर दिया है. रविवार को सुंदरनगर, हेहल में संगठन की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सेना की अध्यक्ष रानी कुमारी ने की.
उन्होंने कहा कि एसएआर कोर्ट के बहाने लोगाें को परेशान करने व अपने घर से बेदखल करने की साजिश की जा रही है. बैठक में सरकार के इस रवैये का हर स्तर पर विरोध करने का निर्णय लिया गया. बैठक में सेना की कमला देवी, द्रौपदी देवी, आशा देवी आदि मौजूद थीं.
दखल-दिहानी के विरोध में मशाल जुलूस आज : दखल-दिहानी के तहत राजधानी में जबरन जमीन पर कब्जा किये जाने के विरोध में सोमवार को राष्ट्रीय हिंद सेना द्वारा कचहरी चौक से लेकर अलबर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला जायेगा. सेना के संस्थापक बबन चौबे ने कहा कि जो भी सरकार की इस दोहरी नीति से प्रताड़ित है, वे जुलूस में शामिल होकर एकता का परिचय दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें