Advertisement
सहायक जेलर की मुख्य परीक्षा में 16 प्रश्न रिपीट
जेएसएससी : 47 पदों पर नियुक्ति को लेकर हुई थी परीक्षा जेएसएससी द्वारा ली गयी सहायक जेलर पद की मुख्य परीक्षा के 16 प्रश्न पूर्व की परीक्षा से रिपीट होने से परीक्षार्थियों में आक्रोश है. उनका कहना है कि सवालों का एक समान होने से मेधा सूची में काफी अंतर ला सकता है. रांची : […]
जेएसएससी : 47 पदों पर नियुक्ति को लेकर हुई थी परीक्षा
जेएसएससी द्वारा ली गयी सहायक जेलर पद की मुख्य परीक्षा के 16 प्रश्न पूर्व की परीक्षा से रिपीट होने से परीक्षार्थियों में आक्रोश है. उनका कहना है कि सवालों का एक समान होने से मेधा सूची में काफी अंतर ला सकता है.
रांची : झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली गयी सहायक जेलर पद की मुख्य परीक्षा में 16 प्रश्न पूर्व की परीक्षा से रिपीट हुए हैं. इससे परीक्षार्थियों में काफी आक्रोश है. सहायक जेलर की परीक्षा रविवार को रांची के संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय में दो पालियों में हुई थी. परीक्षा में 235 सफल अभ्यर्थी शामिल हुए.
सहायक जेलर के 47 पदों पर नियुक्ति को लेकर आयोग द्वारा यह परीक्षा ली गयी है. सुबह 10 से 12 बजे तक की पहली पाली में ली गयी विज्ञान की परीक्षा में 11 सवाल ऐसे थे, जो 21 अगस्त को हुई स्नातक स्तरीय परीक्षा से पूरी तरह मिलते-जुलते थे. सवाल ही नहीं, उत्तर के विकल्प भी हू-ब-हू पाये गये. परीक्षार्थियों का कहना है कि दूसरी पाली में हुई सामान्य ज्ञान की परीक्षा में भी पांच सवाल एक समान पूछे गये थे.
परीक्षार्थियों के अनुसार स्नातक स्तरीय परीक्षा के दौरान परीक्षा देनेवाले अभ्यर्थियों के लिए आयोग द्वारा 23 अगस्त को उत्तर कुंजी जारी की गयी थी. इससे सहायक जेलर की परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को फायदा मिला होगा. परीक्षार्थियों का कहना था कि एक-एक अंक की प्रतिस्पर्द्धा में 16 सवालों का एक समान होने से मेधा सूची में काफी अंतर ला सकता है.
विज्ञान
1. विश्व की सबसे शक्तिशाली टेलीस्कोप अलमा कहां स्थापित की गयी है?
2. मानव शरीर में खाद्य वसा का पाचन अधिकतम कहां होता है?
3. एक उत्प्रेरक प्रतिक्रिया की दर में किस प्रकार वृद्धि करता है?
4. सिरका अम्ल में सोडियम कार्बोनेट मिलाये जाने पर कौन सी गैस विमुक्त होती है?
5. दो बिलियन, एक जिसका पीएच-1 और मात्रा 100 मिली लीटर है, उसे एक अन्य बिलयन के साथ जिसका पीएच-2 और मात्रा 200 मिली लीटर है, मिलाया जाता है, मिश्रण के परिणामी पीएच को ज्ञात कीजिए ?
6.यदि पृथ्वी के द्रव्यमान में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो जाती है, तो किसी वस्तु का भार परिवर्तन कितना प्रतिशत होगा?
7. कैकटस की कुछ किस्मों में तने का कौन सा भाग पानी की उपलब्धता के आधार पर तने को बढ़ने और सिकुड़ने में मदद करता है?
8.नीचे दी गयी अभिक्रिया प्रकार को क्या कहा जाता है?
सीएच4 प्लससीएल2-सीएच3सीएल प्लस एचसीएल
9. भारी पानी में साधारण साबुन काम नहीं कर सकता क्योंकि?
10. जींस का नीला रंग किस डाइ के कारण होता है?
11. क्रासुलेशन अम्ल चयापचय कौन से प्रक्रिया से संबंधित है?
पेपर थ्री
1.फूलडुंगरी निम्नलिखित में किस शहर के निकट स्थित है?
2. मयूराक्षा नदी का उदगम स्थल कहां स्थित है?
3. झारखंड सहित भारत के उत्तरी राज्यों में छठ पूजा के दौरान निम्नलिखित में कौन से भगवान की पूजा की जाती है?
4. भारत के संविधान को कितने भागों में विभाजित किया गया था?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement