Advertisement
सकारात्मक व्यक्तित्व उभारने में अध्यात्म की भूमिका महत्वपूर्ण : फादर
रांची: संत अलबर्ट कॉलेज का 102वां वार्षिकाेत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया़ सुबह में हुए धन्यवादी समारोही मिस्सा में मुख्य अनुष्ठाता, सोसाइटी ऑफ जीसस के प्रोविंसियल फादर जोसफ मरियानुस कुजूर ने कहा कि सकारात्मक व्यक्तित्व उभारने के लिए नकारात्मक प्रवृत्तियों का दमन जरूरी है़ इसमें आध्यात्मिकता से मदद मिलती है़. ईश शिक्षा के 95 फीसदी स्टूडेंट्स […]
रांची: संत अलबर्ट कॉलेज का 102वां वार्षिकाेत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया़ सुबह में हुए धन्यवादी समारोही मिस्सा में मुख्य अनुष्ठाता, सोसाइटी ऑफ जीसस के प्रोविंसियल फादर जोसफ मरियानुस कुजूर ने कहा कि सकारात्मक व्यक्तित्व उभारने के लिए नकारात्मक प्रवृत्तियों का दमन जरूरी है़ इसमें आध्यात्मिकता से मदद मिलती है़.
ईश शिक्षा के 95 फीसदी स्टूडेंट्स आदिवासी: रेक्टर फादर दीपक ताऊरो ने बताया कि इस कॉलेज के 95 फीसदी विद्यार्थी आदिवासी हैं, जो देश के विभिन्न राज्यों से आये है़ं अपनी स्थापना काल से इस संस्थान ने तीन हजार से अधिक मसीही पुरोहित, 37 बिशप व एक कार्डिनल तैयार किया है़ यहां के पूर्ववर्ती विद्यार्थी सिर्फ देश में ही नहीं, विदेशों में भी अपनी सेवा दे रहे है़ं शिक्षा, स्वास्थ्य व समाज सेवा के क्षेत्र में महती भूमिका निभा रहे है़ं.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विविध संस्कृतियों की िदखी झलक
शाम को हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में खड़िया, नेपाली, असमी, भोजपुरी, मुंडा व उरांव की झलक नजर दिखी़ पर्यावरण की रक्षा का संदेश भी मिला़ इससे पूर्व दोस्ताना फुटबॉल मैच में फिलॉसफी के छात्राें ने थियोलॉजी के छात्रों को 4- 1 से शिकस्त दी़ कार्यक्रम में बिशप तेलेस्फोर बिलुुंग, फादर सुमन एक्का, फादर डेविड बाड़ा व अन्य मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement