35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी जमीन पर बसे हैं 90 फीसदी लोग : सीओ

एसएआर कोर्ट के आदेश के आलोक में खाली करायी जा रही है जमीन रांची : हेहल सीओ अनिल कुमार ने कहा कि हरमू क्षेत्र में लक्ष्मीनगर, विद्यानगर में 90 फीसदी लोग आदिवासी जमीन पर ही बसे हैं. कुछ दिनों पहले जिला प्रशासन की आेर से 12 लोगों को एसएआर द्वारा जारी आदेश की प्रति भेजी […]

एसएआर कोर्ट के आदेश के आलोक में खाली करायी जा रही है जमीन
रांची : हेहल सीओ अनिल कुमार ने कहा कि हरमू क्षेत्र में लक्ष्मीनगर, विद्यानगर में 90 फीसदी लोग आदिवासी जमीन पर ही बसे हैं. कुछ दिनों पहले जिला प्रशासन की आेर से 12 लोगों को एसएआर द्वारा जारी आदेश की प्रति भेजी गयी थी. आदेश की प्रति दखल करनेवाले और जिन्हें दखल दिलाया जाना है, दोनाें को भेजी गयी थी. 25 अगस्त को भी लगभग 7-8 लोगों को आदेश की प्रति भेजी जायेगी.
उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में अब तक 36 मामले सामने आये हैं. इनमें अधिकतर 1999 से लेकर डेढ़ साल पुराने हैं.
लोगों को एसएआर द्वारा जारी आदेश के आलोक में ही खाली कराये जाने व रैयतों को उनकी जमीन दिलाने की कार्रवाई की जा रही है. मुआवजा संबंधी मामलों पर जांच चल रही है.
मुहल्लेवासियों से मिले भाजपाई : आदिवासियों की जमीन वापसी के मामले को लेकर उठे विवाद से संबंधित मामले को लेकर भाजपा रांची महानगर का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को गंगानगर, विद्यानगर, यमुनानगर और किशोरगंज के प्रभावित लोगों से मिला. महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने मुहल्लेवासियों से कहा कि इस समस्या के समाधान को लेकर वे मुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि माहौल बिगाड़ने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. प्रतिनिधिमंडल में केके गुप्ता, राजू सिंह, कमल झा, अरुण पांडेय, सुनील शर्मा, सतीश सिन्हा, मुकेश सिंह, राकेश शर्मा, धर्मेंद्र राज, जर्नादन शाह आदि शामिल थे.
दखल-दिहानी अभियान जारी रहेगा. जिला प्रशासन अभियान को लेकर योजना बना रही है. भारत माता चौक पर हुई घटना को लेकर कुछ लोगों पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.
मनोज कुमार, उपायुक्त, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें