Advertisement
गोविंदा आला रे आला… हर्षोल्लास से मनी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
रांची : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समिति के तत्वावधान में आयोजित दही हांडी महोत्सव में भागीदारी को लेकर हजारों की संख्या में शहरवासी मोरहाबादी मैदान में जुटे. रात आठ बजे दही-हांडी फोड़ने का यह कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, जो रात 12 बजे तक जारी था. इस दौरान युवक-युवतियों की टीम द्वारा 20 फीट ऊंची टंगी हांडी को तोड़ने […]
रांची : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समिति के तत्वावधान में आयोजित दही हांडी महोत्सव में भागीदारी को लेकर हजारों की संख्या में शहरवासी मोरहाबादी मैदान में जुटे. रात आठ बजे दही-हांडी फोड़ने का यह कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, जो रात 12 बजे तक जारी था. इस दौरान युवक-युवतियों की टीम द्वारा 20 फीट ऊंची टंगी हांडी को तोड़ने की कई कोशिश की गयी.
परंतु सभी टीम इसमें नाकाम रहे. अंत में हांडी की ऊंचाई 17 फीट की गयी. इसके बाद गोविंदाओं की टीम ने एक-एक कर हांडी तोड़ने का प्रयास किया. अंत में जाकर सबसे पहले श्री महावीर मंडल मोरहाबादी के सदस्यों ने हांडी को तोड़ने में सफलता पायी. मंडल के सदस्यों ने यह हांडी अपने निर्धारित समय छह मिनट के मुकाबले 4.20 सेकेंड में तोड़ दी.
इसके बाद भी दो टीमों ने हांडी फोड़ी़ परंतु इन टीमों ने हांडी को नारियल से नहीं बल्कि हाथ से मार कर तोड़ दिया. अंत में प्रतियोगिता में आये बाकी टीमों द्वारा देर रात तक हांडी तोड़ने का प्रयास किया जाता रहा. कार्यक्रम में प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुखदेव भगत, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, राजीव रंजन मिश्रा, राजीव रंजन प्रसाद, राजेश गुप्ता छोटू, राजेश सिन्हा सन्नी, सुनील गुप्ता सहित काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
मील का पत्थर साबित होगी यह प्रतियोगिता : हेमंत
कार्यक्रम का उदघाटन करने के पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मोरहाबादी मैदान में आयोजित यह कार्यक्रम आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा. आयोजन समिति से जुड़े लोगों को हमारा पूरा समर्थन है. इस आयोजन के लिए सबों काे बधाई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति के राजीव रंजन प्रसाद व राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि समिति का यह पहला प्रयास था. इसमें हमने कोशिश की थी कि दर्शकों को किसी तरह की परेशानी न हो. आनेवाले वर्षों में हम इससे भी भव्य दही-हांडी प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे.
पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत
कार्यक्रम में बुधवार को हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि हेमंत सोरेन ने शील्ड देकर पुरस्कृत किया. इन प्रतियोगिताओं में श्रुति कुमारी व अंकिता कुमारी ने टॉप किया.
क्रेन पर टांग कर रखी गयी थी दही की हांडी
समिति द्वारा पहली बार क्रेन के ऊपर में दही की हांडी टांगी गयी थी. इस हांडी प्रतियोगिता को देखने के लिए काफी संख्या में लोग क्रेन के ऊपर भी चढ़ गये थे. वहीं प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले प्रतियोगी चोटिल न हो, इसके लिए हांडी के नीचे सबसे पहले पुआल बिछाया गया था. इसके ऊपर बालू डाला गया था.
इन टीमों ने लिया प्रतियोगिता में भाग : प्रतियोगिता में कुल 18 टीमों ने भाग लिया. इसमें युवा क्रांति सहयोग समित चंदाघासी, अलबर्ट एक्का चौक समिति रांची, अमर ज्योति क्लब हरमू रांची, नव युवक आदर्श महावीर मंडल नया टोली, हिनू जागरण मंच, महावीर मंडल मोरहाबादी, विद्या विकास पब्लिक स्कूल चिरौंदी, नेशनल योग प्रशिक्षण केंद्र, स्टार्क, झारखंड वुशु संघ, नेशनल इंस्टीटयूट आॅफ योगा, मोरहाबादी क्लब, श्रीराम सेना व महिलाओं की टीमों में से अमर ज्योति क्लब हरमू, बंगीय सांस्कृतिक परिषद धुर्वा, झारखंड वुशु संघ, नेशनल योग प्रशिक्षण केंद्र व नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ योगा की टीम शामिल थी.
डोरंडा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर उमड़ी भक्तों की भीड़
रांची : डोरंडा राजेंद्र चौक स्थित श्री शिव मंदिर महावीर मंदिर में गुरुवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनायी गयी. यहां राधा-कृष्ण सहित अन्य मंदिरों को रंग-बिरंगे स्टोन से सजाया गया है. इसके अलावा कृत्रिम फूलों व पत्तों से भी साज-सजावट की गयी है. शाम से पूजा-अर्चना के लिए यहां भक्तों की भीड़ लगी रही.
श्री कृष्ण राधा बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसके बाद धारित्री कला केंद्र के कलाकारों ने भक्ति नृत्य पेश किया. तत्पश्चात साध्वी सरस्वती के आगमन पर भक्तों ने उनका स्वागत किया. उनके भक्तों के बीच प्रवचन भी किया. भजन रात्रि 11.45 बजे तक चला. इसके बाद भगवान की पूजा-अर्चना की गयी अौर 12 बजे जन्म के बाद आरती, मंगल गान व प्रसाद वितरण किया गया. इसमें काफी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया.
शुक्रवार को जन्माष्टमी मेला का आयोजन शाम साढ़े छह से रात साढ़े नौ बजे तक किया गया है. इसमें आशुतोष मिश्रा की अोर से भजन पेश किया जायेगा व बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा. 30 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण की छठ्ठी मनायी जायेगी. शाम सात बजे पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया जायेगा.
महोत्सव के आयोजन में अध्यक्ष रामजी लाल सारडा, सचिव हरि प्रसाद विजयवर्गीय, उपाध्यक्ष श्याम सुंदर विजयवर्गीय, जयराम साव, अशोक सिंह, जयराम साव, गौरी शंकर, बजरंग प्रसाद गुप्ता, पुरुषोतम दास, जय नारायण विजय, किशोर विजय, उमेश बर्म्मन, मोहन लाल विजय सहित अन्य सदस्यों का सहयोग रहा.
नवनिर्मित सिंह द्वार का उदघाटन
रांची : मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार के समीप नवनिर्मित सिंह द्वार का उदघाटन किया गया. यह सिंहद्वार बृजमोहन साहू ने अपने माता-पिता स्व पन्ना लाल साहू व गिरिजा देवी की याद में बनवाया है. सिंहद्वार में बीच भगवान भोले नाथ व माता पार्वती व पुत्र गणेश के अलावा बायें हनुमान जी व दायें में राधा-कृष्ण की प्रतिमा बनायी गयी है. श्री साहू ने ही इसका उदघाटन किया .
वृंदावन व मथुरा की टीमें बनीं संयुक्त विजेता
रांची : श्री कृष्ण विकास परिषद के तत्वावधान में हरमू मैदान में दही-हांडी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में दो टीमें थी. अमर ज्योति क्लब मथुरा अौर युवा यादव क्लब वृंदावन. दोनों ही टीमों ने मटकी फोड़ी पर रेफरी द्वारा निर्धारित समय के बाद. अंतत: दोनों टीमों को आयोजकों ने संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया.
दोनों ही टीमों को मटकी फोड़ने के लिए पहले राउंड में एक-एक मिनट का समय दिया गया.मथुरा की टीम को टॉस के बाद पहला मौका मिला. पर टीम के सदस्य एक मिनट में मटकी तक पहुंचने में असफल रहे. इसके बाद वृंदावन की टीम ने मटकी फोड़ी, पर समय एक मिनट पांच सेकेंड का ले लिया. इसे रेफरी ने अमान्य घोषित कर दिया. इसके बाद दूसरी हांडी लटकायी गयी. समय 30 सेकेंड का दिया गया. इसमें मथुरा की टीम ने मटकी फोड़ी, इस टीम ने भी 30 सेकेंड से ज्यादा का समय लिया. इसे भी अमान्य घोषित किया गया. इसके बाद निर्णायकों ने दोनों ही टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने दोनों ही टीमों को अनुशासन में रहने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि हम अनुशासन में क्यों नहीं रह सकते. परिषद ने एक शुरुआत की है. यह अौर आगे तक जाये, ऐसी कामना है.
विशिष्ट अतिथि संजय सेठ ने कहा कि आज पूरा हिंदुस्तान उत्साहित है. आज भगवान कृष्ण का जन्मदिन है. यहां दही-हांडी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. यह आयोजन अौर विशाल पैमाने पर हो. परिषद के मुख्य संरक्षक कैलाश यादव ने कहा कि पहली बार हरमू में यह आयोजन हो रहा है. इसके जरिये हम एक संदेश देना चाहते थे. कार्यक्रम में इंद्रजीत यादव, सुरेश राय, बनारस यादव, विनय यादव, शिव कुमार सिंह यादव सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement