Advertisement
कॉलेजों में इंटर की 40 हजार सीटें बढ़ी
रांची : राज्य के 100 कॉलेजों में इंटरमीडिएट में सीट बढ़ोतरी के प्रस्ताव को झारखंड एकेडमिक काउंसिल से स्वीकृति मिल गयी है. शैक्षणिक सत्र 2016-18 के लिए सीट बढ़ोतरी को मंजूरी दी गयी है. जैक द्वारा सीट बढ़ोतरी संबंधित पत्र जारी कर दिया गया है. संबंधित कॉलेजों को इसकी सूचना दे दी गयी है. इन […]
रांची : राज्य के 100 कॉलेजों में इंटरमीडिएट में सीट बढ़ोतरी के प्रस्ताव को झारखंड एकेडमिक काउंसिल से स्वीकृति मिल गयी है. शैक्षणिक सत्र 2016-18 के लिए सीट बढ़ोतरी को मंजूरी दी गयी है. जैक द्वारा सीट बढ़ोतरी संबंधित पत्र जारी कर दिया गया है.
संबंधित कॉलेजों को इसकी सूचना दे दी गयी है. इन कॉलेजों में लगभग 40 हजार सीट बढ़ोतरी हुई है. इसमें अंगीभूत व अल्पसंख्यक कॉलेजों में 15 हजार तथा डिग्री संबंद्ध व स्थायी प्रस्वीकृति प्राप्त इंटर कॉलेजों में 26 हजार सीट की बढ़ोतरी की गयी है.
अंगीभूत कॉलेजों द्वारा सीट बढ़ोतरी के लिए जमा किये गये सभी प्रस्ताव को जैक से स्वीकृति मिल गयी है, जबकि स्थायी प्रस्वीकृति प्राप्त इंटर कॉलेज व डिग्री संबंद्ध कॉलेजों के प्रस्तावों को जांच के बाद स्वीकृति देने की प्रक्रिया अभी चल रही है. जैक द्वारा अब तक 70 स्थायी प्रस्वीकृति प्राप्त इंटर कॉलेज व डिग्री संबंद्ध कॉलेजों में सीट बढ़ोतरी को स्वीकृति दी गयी है, जबकि एक दर्जन कॉलेज के प्रस्ताव को अस्वीकृत कर दिया गया है. इन कॉलेजों में सीट बढ़ोतरी के प्रस्ताव के अनुरूप आधारभूत संरचना नहीं थी.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने वर्ष 2016-18 के लिए पहले सभी कॉलेजों में पूर्व में इंटर की बढ़ी हुई सीट पर नामांकन लेने पर रोक लगा दिया था. कॉलेजों से इसके लिए नये सिरे प्रस्ताव मांगा गया था. प्रस्ताव जमा हाेने के बाद जैक अध्यक्ष ने कमेटी गठित कर कॉलेजों का निरीक्षण कराया. कमेटी ने कॉलेजों के आधारभूत संरचना के अनुरूप सीट बढ़ोतरी की अनुशंसा की. कमेटी की रिपोर्ट के अनुरूप कॉलेजों में सीट बढ़ोतरी को मंजूरी दी गयी. राज्य में पहली बार सीट बढ़ोतरी के लिए कॉलेजों की आधारभूत संरचना की जांच करायी गयी.
कॉलेज के भवन, शिक्षक, पुस्तकालय, प्रयोगशाला समेत अन्य संसाधनों की जांच की गयी.
एक संकाय में 1024 तक नामांकन
सीट बढ़ोतरी के बाद कुछ इंटर कॉलेजों को एक संकाय में 1024 तक सीट आवंटित किया गया, जबकि अंगीभूत कॉलेज को एक संकाय में 728 सीट दिया गया है. जैक से स्वीकृति मिलने के बाद कॉलेजों ने बढ़ी हुई सीटों पर नामांकन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिन कॉलेजों के प्रस्ताव पर अब तक निर्णय नहीं लिया जा सका है, उन पर भी इस माह अंत तक अंतिम निर्णय ले लिया जायेगा.
जैक द्वारा इंटरमीडिएट सत्र 2016-18 में निर्धारित सीट से अतिरिक्त सीट के लिए कॉलेजों से प्रस्ताव मांग गया है. सीट बढ़ोतरी के लिए कॉलेजों द्वारा आवश्यक आधारभूत संरचना भी दिखायी गयी थी. इसकी जांच के लिए जैक द्वारा टीम गठित की गयी थी. जांच टीम ने अपनी रिपाेर्ट दे दी है. रिपोर्ट के आधार पर कॉलेजों के संसाधन को देखते हुए अतिरिक्त सीट पर नामांकन की अनुमति दी गयी है.
डॉ अरविंद प्रसाद सिंह, जैक अध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement