Advertisement
65 पशु जब्त और 18 लोग गिरफ्तार
बुढ़मू : सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार को प्रखंड के समीप 65 पशुओं को जब्त किया. चतरा की ओर से जंगल के रास्ते से मुरूपीरी होते हुए दो एलपी ट्रक (बीआर26बी 8915 और जेएच02जेड 5345) और एक पिकअप वैन ( जेएच02वाई 5513 ) में अवैध तरीके से पशुओं को लाद कर लाये जाने […]
बुढ़मू : सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार को प्रखंड के समीप 65 पशुओं को जब्त किया. चतरा की ओर से जंगल के रास्ते से मुरूपीरी होते हुए दो एलपी ट्रक (बीआर26बी 8915 और जेएच02जेड 5345) और एक पिकअप वैन ( जेएच02वाई 5513 ) में अवैध तरीके से पशुओं को लाद कर लाये जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. थाना प्रभारी राकेश रंजन सिंह ने एक टीम गठित की और बुढ़मू ब्लॉक के पास में तीनों वाहन को रोका और 65 पशुओं (गाय, बैल, बछड़ा और भैंस) को जब्त किया.
गाड़ी में सवार 18 लोगों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया. इसके बाद एक विशेष समुदाय से लोग थाना परिसर के सामने जमा होने लगे. बढ़ती भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को आंशिक रूप से लाठी का प्रयोग करना पड़ा. मामले को देखते हुए थाना प्रभारी ने गिरफ्तार सभी 18 लोगों को बुधवार को दोपहर में जेल भेज दिया. वहीं िगरफ्तार लोगों के परिजनों का कहना है कि औरंगाबाद के बारुण में केशव विराट पशु मेला लगा हुआ है, वे वहां से पालन पोषण के लिए पशुओं को खरीद कर ला रहे थे.
ये हैं गिरफ्तार लाेग. बुढ़मू. गिरफ्तार 18 लाेगाें में अफरोज आलम, जहरूद्दीन असांरी, मनिरूद्दीन असांरी, सज्जाद अंसारी, शमीम अंसारी, जुबेद अंसारी सभी पिठोरिया थाना के करकट्टा गांव निवासी, सुभाष सिंह, पिंटु सिंह औरंगाबाद के कनभेरी निवासी मो इजहार काटमकुली, ब्रजकिशोर कुमार, शैलेंद्र सिंह, रुस्तम अंसारी व नियामत अंसारी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement