Advertisement
खुद को व्यवसायी बता उग्रवादी भरता है आइटी रिटर्न, खाते से करोड़ों के लेन-देन
रांची: टीपीसी के उग्रवादी परमेश्वर गंझू व उसके पारिवारिक सदस्यों के बैंक खाते से करोड़ों के लेन-देन हुए हैं. परिवार के पास मकान, गाड़ी और जेसीबी मशीन है. वह आयकर रिटर्न भी भरता है, जिसमें खुद को व्यापारी बताता है. सालाना दो लाख रुपये से कम का रिटर्न फाइल करता है. इसका पैन नंबर एडब्ल्यूयूपीजी […]
रांची: टीपीसी के उग्रवादी परमेश्वर गंझू व उसके पारिवारिक सदस्यों के बैंक खाते से करोड़ों के लेन-देन हुए हैं. परिवार के पास मकान, गाड़ी और जेसीबी मशीन है. वह आयकर रिटर्न भी भरता है, जिसमें खुद को व्यापारी बताता है. सालाना दो लाख रुपये से कम का रिटर्न फाइल करता है. इसका पैन नंबर एडब्ल्यूयूपीजी 8514 डी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, परमेश्वर गंझू ठेकेदारों और कोयला परियोजनाओं से लेवी वसूलता है. परमेश्वर गंझू टीपीसी उग्रवादी अर्जुन गंझू का भाई और आक्रमण का रिश्तेदार है. टंडवा थाने में 17 सीएल एक्ट के तहत दर्ज प्राथमिकी में उसके खिलाफ आरोप पत्र दायर किया जा चुका है.
2013-14 में आय 1.92 लाख बतायी : परमेश्वर गंझू ने 2013-14 और 2014-15 में अपना आयकर रिटर्न दाखिल किया है. 2013-14 के आयकर रिटर्न में उसने विभाग को बताया है कि इस अवधि में उसने 14.64 लाख रुपये का व्यापार किया. हालांकि साल के अंत तक व्यापार से संबंधित सभी खर्चों को घटाने के बाद उसे आमदनी सिर्फ 1.92 लाख हुई. उसकी यह आमदनी आयकर देने के योग्य नहीं है.
2014-15 में 14.74 लाख का व्यापार बताया : परमेश्वर गंझू ने वित्तीय वर्ष 2014-15 में अपने आयकर रिटर्न में 14.74 लाख रुपये का व्यापार करने की जानकारी दी है. साथ ही यह भी बताया है कि व्यापारिक खर्चों के घटाने के बाद उसे आमदनी सिर्फ 1.99 लाख हुई, जो आयकर देने योग्य नहीं है. इन दो वर्षों के बाद उसने आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया है.
पत्नी के खाते से 22 लाख का लेन-देन
परमेश्वर गंझू के पास टंडवा के एक बैंक में तीन खाते (4828101001036,48283211001105,482872310000098) हैं. उसकी पत्नी यशोदा देवी के नाम दो बैंक खाते (482810100103977, 482872310000180) हैं. भाई अर्जुन गंझू के नाम भी दो बैंक खाते (482810100102459, 482873410000018) हैं. इन बैंक खातों से करोड़ों रुपये के लेन-देन हुए हैं. भाई अर्जुन गंझू के एक खाते से 25 लाख और दूसरे से 19 लाख का लेन-देन हुआ है. पत्नी के खाते से भी 22 लाख रुपये का लेन-देन हुआ है. परमेश्वर के पास एक स्कॉर्पियो और एक जेसीबी मशीन है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement