फेडरेशन अॉफ यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन अॉफ झारखंड (फुटाज) के महासचिव डॉ मिथिलेश द्वारा भेजे गये पत्र में कहा गया है कि रांची विवि द्वारा वर्षों पूर्व शिक्षकों की प्रोन्नति के आवेदनों की स्क्रीनिंग कर आयोग को भेजा गया है, लेकिन जेपीएससी प्रोन्नति के इक्का-दुक्का मामलों को ही निष्पादित कर रहा है. वर्ष 2008 एवं इसके पूर्व नियुक्त शिक्षकों के लिए अभी कोई भी स्टैट्यूट उपलब्ध नहीं है. एक जनवरी 2009 से सारी प्रोन्नतियां बाधित हैं. ऐसा एक असंवैधानिक कार्यालय अादेश के कारण हुआ है. प्रोन्नति नहीं मिलने से शिक्षक वर्ग निराश व हताश है.
Advertisement
प्रोन्नति प्रक्रिया जेपीएससी में अटकी
रांची: राज्य के विवि के शिक्षकों की प्रोन्नति प्रक्रिया झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा रोक दी गयी है. प्रोन्नति प्रक्रिया काफी लंबे समय से रूक जाने पर विवि शिक्षकों ने राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुरमू को पत्र प्रेषित इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है. फेडरेशन अॉफ यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन अॉफ झारखंड (फुटाज) […]
रांची: राज्य के विवि के शिक्षकों की प्रोन्नति प्रक्रिया झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा रोक दी गयी है. प्रोन्नति प्रक्रिया काफी लंबे समय से रूक जाने पर विवि शिक्षकों ने राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुरमू को पत्र प्रेषित इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है.
सेवानिवृत्त शिक्षक संघ आज राजभवन जायेगा: झारखंड राज्य विवि सेवानिवृत्त शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल 24 अगस्त को राजभवन जायेगा. शिक्षक सुबह 11 बजे राज्यपाल के शैक्षणिक सलाहकार डॉ आनंद भूषण व दोपहर एक बजे राज्यपाल के प्रधान सचिव एसके सत्पथी से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत करायेंगे. मालूम हो कि बकाया नहीं मिलने पर लगभग 65 सेवानिवृत्त एक शिक्षक अपना इलाज नहीं करा सके अौर उनका निधन हो गया. एक-एक शिक्षक का 15 से 20 लाख रुपये बकाया है. वहीं कल्याण कोष की स्थापना नहीं हो सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement