19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन संवाद: 15 शिकायतों की हुई समीक्षा, आंगनबाड़ी केंद्र माह में दो दिन ही खुलता है

रांची : गोड्डा के तेलियाटिकर गांव में पिछले पांच वर्षों से यहां की सेविका 15 दिनों में मात्र एक दिन ही आंगनबाड़ी केंद्र खोलती है. इसकी वजह से बच्चों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. वरीय अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी कोई सुधार नहीं हुआ है. यह मामला मंगलवार को मुख्यमंत्री जन […]

रांची : गोड्डा के तेलियाटिकर गांव में पिछले पांच वर्षों से यहां की सेविका 15 दिनों में मात्र एक दिन ही आंगनबाड़ी केंद्र खोलती है. इसकी वजह से बच्चों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. वरीय अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी कोई सुधार नहीं हुआ है. यह मामला मंगलवार को मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान प्रकाश में आया.

मुख्यमंत्री के सचिव सुनील बर्णवाल ने इस मामले को गंभीरता से लेते संबंधित अधिकारियों से पूछा कि अनियमित संचालन रहने के बावजूद यहां के सीडीपीओ, पर्यवेक्षिका को अब तक क्यों नहीं सस्पेंड किया गया. उन्होंने इस मामले में जिम्मेवारी तय कर दोषियों को दंडित करने का आदेश दिया. श्री बर्णवाल ने 15 शिकायतों की समीक्षा की.
काम पूरा नहीं हुआ, ठेकेदार ने ले लिए पूरे पैसे
समीक्षा के दौरान बताया कि जामताड़ा के भुरुनडीहा में लघु सिंचाई योजना के तहत खास तालाब की मरम्मत के लिए 28 लाख 29 हजार नौ रुपये की निविदा स्वीकृत हुई थी, लेकिन अब भी निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है. इधर कनीय अभियंता और संवेदक ने पूर्ण राशि की निकासी कर ली है. इस पर श्री बर्णवाल ने लघु सिंचाई विभाग दुमका के मुख्य अभियंता और नोडल अफसर को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया. वहीं हजारीबाग के कोयलीखुर्द से 31 अगस्त तक सरकारी जमीन के अतिक्रमण अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया. पिछले आठ वर्षों में लोहरदगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुडू का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से संबंधित मामले में श्री बर्णवाल ने जिला प्रशासन को शीघ्र निर्णय लेकर निर्माण कार्य पूरा कराने का आदेश दिया.
जिला कृषि पदाधिकारी पर होगी कार्रवाई
लोहरदगा व लातेहार में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग स्कीम के तहत 60 लाख रुपये का पंपिंग सेट का वितरण करने के बावजूद सुभाष राजगरोदिया को राशि का भुगतान नहीं किया गया है. इस पर अधिकारियों की ओर से बताया गया कि जिला कृषि पदाधिकारी लोहरदगा व लातेहार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया गया है. श्री बर्णवाल ने पाकुड़ की शोभा माल को इस माह में वृद्धावस्था पेंशन और इंदिरा आवास का लाभ देने का निर्देश दिया. पूर्वी सिंहभूम के जाकिरनगर वेस्ट से गायब शाहनवाज आलम की अब तक कोई सुराग नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री के सचिव ने पुलिसकर्मियों को ठोस कदम उठाने को कहा.
सुनिश्चित करें, वेतन का भुगतान हो
चतरा के ग्रामीण कार्य विभाग में कार्यरत मनोज कुमार झा ने बताया कि उन्हें 11 माह से वेतन नहीं दिया गया है. इस पर अधिकारियों को ओर से बताया गया कि इन पर प्रपत्र क गठित है. गबन का भी आरोप है. इस पर मुख्यमंत्री के सचिव ने कहा कि किसी का भी 11 माह से वेतन रोकना सही नहीं है. अगर किसी ने गलती की है, तो उससे संबंधित राशि का भुगतान लिया जाये. अधिकारी इनके वेतन का भुगतान सुनिश्चित करायें. समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने कहा कि 10 दिनों के अंदर गढ़वा के दीनादाग में 10 केवीए के जले ट्रांसफारमर को बदल दिया जायेगा. वहीं देवघर के लालमोहन पंडित के फरवरी माह से बंद विकलांगता पेंशन एक सप्ताह शुरू करने की बात कही गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें