Advertisement
जांच में सदर डीएसपी ने आरोप को सही पाया, दुष्कर्म का प्रयास मामले में गिरफ्तारी का आदेश
रांची : पिठौरिया के कोनकी गांव निवासी 13 वर्षीय छात्रा का रिम्स से अपहरण कर दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में आरोपियों को पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है़ सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने जांच में आरोप को सही पाने के बाद उक्त आदेश दिया. आरोपी पिठौरिया निवासी […]
रांची : पिठौरिया के कोनकी गांव निवासी 13 वर्षीय छात्रा का रिम्स से अपहरण कर दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में आरोपियों को पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है़ सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने जांच में आरोप को सही पाने के बाद उक्त आदेश दिया. आरोपी पिठौरिया निवासी नसीम अंसारी व सुलेंद्र को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है़ इस संंबंध में जुलाई माह में बरियातू में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी़.
रिम्स से ही किया था अपहरण : नाबालिग ने अपने बयान में पुलिस को बताया था कि वह अपनी नानी का इलाज रिम्स में करवा रही थी़ वहीं बगल में पिठौरिया के नसीम अंसारी की बहन भरती थी़ नसीम व उसके साथी सुलेंद्र ने कहा कि तुम्हारी मां बुला रही है़ यह कह कर दोनों उसे नीचे ले गये. इसके बाद बाइक पर बैठा कर ओरमांझी की ओर ले गये़ ओरमांझी पहुंचने के बाद शाम पांच बजे दोनों होटल में कमरे खोजने लगे़ दोनों ने नाबालिग को बेहोश करने का भी प्रयास किया़ जब होटल नहीं मिला, तो दोनों सुनसान स्थान देख कर मेरे साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगे़ .
घर से फोन आया, तो नाबालिग को छोड़ा : इस दौरान नसीम के मोबाइल पर फोन आया़ फोन करने वाले ने पूछा कि तुम बच्ची को ले गये हो़ लगातार फोन आने के बाद नसीम व सुलेंद्र डर गये. इसके बाद दोनों रात में बच्ची को रिम्स के पास छोड़ कर भाग गये़ बच्ची किसी तरह रिम्स के वार्ड में नानी के पास पहुंची़ वहीं सुलेंंद्र ने बच्ची की नानी को फोन कर किसी को घटना की जानकारी नहीं देने को कहा.
बदन पर पाये गये गहरे निशान : वापस आने के बाद बच्ची के शरीर पर चोट के गहरे निशान पाये गये़ वह डरी हुई थी़ रिम्स में उसका इलाज भी चला़ रिम्स के डॉक्टर एस तिर्की के मेडिसीन वार्ड में ही बच्ची ने अपना बयान बरियातू पुलिस को दिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement